छत्तीसगढ़
ग्राम पंचायत रमपुरा के सरपंच घनश्याम प्रसाद यादव ने बांटा तिरंगा झंडा
ग्राम पंचायत रमपुरा के सरपंच घनश्याम प्रसाद यादव ने बांटा तिरंगा झंडा
संबलपुर/ जैतपुरी। स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव हमर तिरंगा अभियान के तहत ग्राम पंचायत रमपुरा जैतपुरी में नगर पंचायत के सरपंच और उप सरपंच संगीता कैलाश वर्मा व पंच द्वारा गांव के मुख्य मार्ग में ग्राम वासियों को निःशुल्क तिरंगा झंडे का वितरण किया गया । सभी दुकानों में जाकर एक एक झंडा देकर व्यापारियों व ग्राम वासियों को अपने घर – दुकान में लगाने की अपील की । इस अवसर पर युवा संगठन के उपाध्यक्ष ऋषि राजपूत महामंत्री राकेश कुमार राजपूत मीडिया प्रभारी देव यादव देवेद्र राजपूत लवलेश राजपूत दिल्हरण चंद्रकुमार धनजय यादव पप्पुयादव शुखंदन राकेश यादव रामदास (कोटवार)व गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।