छत्तीसगढ़

कोसमबुड़ा शिविर में शीतल निर्मलकर,तोषण ध्रुव ने पहली बार रक्त दान किए

*कोसमबुड़ा शिविर में शीतल निर्मलकर,तोषण ध्रुव ने पहली बार रक्त दान किए*

*मड़ेली- छुरा/* गरियाबंद जिला के छुरा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम कोसमबुड़ा में आजादी के अमृत महोत्सव के पर्व के शुभ अवसर पर जय शीतला ब्लड ग्रुप की ओर से ग्राम कोसमबुड़ा में रविवार को रक्तदान महादान रक्त परीक्षण शिविर में ग्राम मड़ेली के युवा साथी शीतल कुमार निर्मलकर, तोषण ध्रुव ने शिविर में जाकर पहली बार रक्त दान किए और रक्त दान कर दूसरों की जिंदगी बचाने का संदेश दिया। और कहा ईलाज की सुविधा होने के बाद भी कई बार लोगों के जीवन की डोर सिर्फ इसलिए टूट जाती है कि उन्हें समय पर खून नहीं मिलता। आज भी लोग गलत धारणाओं के कारण रक्त दान करने में हिचकते हैं, जबकि रक्त दान करने से रक्त दाता को कई गंभीर बीमारियों से बचाव होता है। ऐसे में रक्त दान के प्रति लोगों में जागरूकता होनी अत्यंत आवश्यक है। ताकि लोग ज्यादा रक्त दान के लिए आगे आए और जरुरतमंदों को रक्त मिल सके। शीतल निर्मलकर, तोषण ध्रुव ने कहा हम दोनों ने पहली बार रक्त दान किया है। रक्त दान करने के बाद अच्छा लगा। आगे से हम दोनों अब नियमित रूप से रक्त दान करेंगे।

Related Articles

Back to top button