राजकोट की प्रिया चुमरानी बनीं सूरत में आयोजित मिसेज स्टार फेस ऑफ गुजरात प्रतियोगिता की विजेता
राजकोट की प्रिया चुमरानी बनीं सूरत में आयोजित मिसेज स्टार फेस ऑफ गुजरात प्रतियोगिता की विजेता
80 प्रतियोगियों में से रंगीला राजकोट की गर्ल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया : बहुतों ने बधाई दी
(वंदना नीलकंठ वासुकिया) वीरमगाम: हाल ही में गुजरात सूरत में आयोजित बॉलीवुड क्राउन प्रेजेंट प्रतियोगिता में, रंगीला राजकोट की लड़की ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और विभिन्न स्थानों से 80 प्रतियोगियों में से मिसेज स्टार फेस ओफ गुजरात के रूप में विजेता बनीं। मिस्टर मिस मिसेज एंड किड्स स्टार फेस ऑफ गुजरात द्वारा बॉलीवुड क्राउन प्रेजेंट सीजन -1 का फिनाले सूरत में आयोजित किया गया था। जिसमें मिसेज स्टार फेस ऑफ गुजरात प्रतियोगिता में 80 प्रतियोगियों ने भाग लिया और रंगीला राजकोट की प्रिया चुमरानी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और विजेता बनीं। प्रिया चुमरानी को दोस्तों और परिवार ने विजेता बनने पर बधाई दी।
शो के फाउंडर योगेश जोशी और शो की ऑर्गनाइजर पनीषा ढकन ने कहा कि टीवी सीरियल्स, एल्बम सॉन्ग्स, वेब सीरीज में ज्यादा से ज्यादा कंटेस्टेंट को काम मिल सकता है ।