Uncategorized

नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि शुभम केशरी संस्था में होने वाली समस्त बैठकों में सांसद के प्रतिनिधि के रूप में शामिल होंगे।

कवर्धा. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने नगर पंचायत पिपरिया के संस्थाओं में अपने प्रतिनिधि की नियुक्ति कर दी है। सांसद पांडेय ने शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल पिपरिया में शुभम केशरी को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है।

 

नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधिगण संबंधित संस्था में होने वाली समस्त बैठकों में सांसद के प्रतिनिधि के रूप में शामिल होंगे। शुभम केशरी वर्तमान में भाजयुमो के जिला प्रचार प्रसार प्रमुख व मंडल प्रभारी हैं। पूर्व में भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं। दोनों युवा नेता हैं। क्षेत्र में इनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। अश्वन साहू व शुभम केशरी के सांसद प्रतिनिधि बनने पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।

Related Articles

Back to top button