कवर्धाछत्तीसगढ़

घरों में सड़क के पानी के कारण घुस रहे जहरीले साप और कीड़ेघरों में सड़क के पानी के कारण घुस रहे जहरीले साप और कीड़े Poisonous snakes and insects entering houses due to road water

 

कवर्धा छत्तीसगढ़

वार्ड नंबर 26 जुनवानी चौक के पास विगत 3 माह पूर्व नाली का निर्माण नगर पालिका द्वारा कराया गया है जो की फोटो से स्पष्ट दिखाई दे रहा है नाली सड़क से ऊपर 3 फीट ऊंचा कर दिया गया है नीचे गड्ढा खोदकर बनाना उचित नहीं समझा गया जिसके परिणाम

 स्वरूप पिछले 2 माह से बारिश में बारिश होने पर पानी सड़क में ही जाम हो जा रहा है जिसके निकासी की व्यवस्था पालिका प्रशासन द्वारा एवं पार्षद के द्वारा नहीं किया गया इस संबंध में पूर्व में ही पार्षद सुनील साहू एवं पालिका को इसकी सूचना दे दी गई है किंतु अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है

 लगातार बारिश होने से अन्य जगहों में भी पानी भरी है जो दूसरे दिन खत्म हो जाती है किंतु यहां पर लगातार  घरों में सड़क के पानी के कारण घुस रहे जहरीले साप और कीड़े पानी गली में भरा है जिससे वहां के लोगों को आने जाने में लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

 सांप बिच्छू कीड़े मकोड़े पानी में पनप रहे देखने वाली बात यह है कि यहां पालिका प्रशासन से इंजीनियर एवं पार्षद ठेकेदारों की उपस्थिति में इस प्रकार की लापरवाही पूर्वक नाली का निर्माण किया गया है और इसे सुधारने का प्रयास भी नहीं किया जा रहा है नाली के ऊपर 3 फीट ऊंचा बृज की तरह पुल बना दिया गया है जिससे वहां पर महिलाओं एवं ठेले वालों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

Related Articles

Back to top button