कवर्धा

अंर्तराष्ट्रीय युवा दिवस” पर हुए, रचनात्मक कार्यक्रम “रासेयो-महिला व संयुक्त इकाई-दशरंगपुर ने किया

“अंर्तराष्ट्रीय युवा दिवस” पर हुए, रचनात्मक कार्यक्रम
“रासेयो-महिला व संयुक्त इकाई-दशरंगपुर ने किया आयो
12 अगस्त 2022 को “अंर्तराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय – दशरंगपुर की महिला इकाई व संयुक्त इकाई द्वारा, आज के परिप्रेक्ष्य में युवा’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया । “नशे की जकडन में युवा” पर नुक्कड नाटक का मंचन किया गया, जिसमें नशा के अभिशाप बताते हुए, नशा ना करने का संदेश दिया गया। सांस्कृतिक रंग में रंगे, स्वयंसेवकों ने शानदार, सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी ने अपने उद्बोधन में कहा- “युवाओं में वह क्षमता है, जो असम्भव से असम्भव कार्य को भी सम्भव बना देती है।” आटो ट्रेड व्यावसायिक शिक्षक वैभव श्रीवास ने कहा कि- “नैतिक मूल्यों के अभाव में आज हमारे युवाओं में देशप्रेम की भावना तथा नेतृत्व का अभाव होता जा रहा है, इसलिये भारत का कल्याण सिर्फ मूल्य आधारित शिक्षा से ही सम्भव है। संयुक्त इकाई के कार्यक्रम अधिकारी हेमघर साहू ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के कथनानुसार चलने प्रेरित किया”उठो, जागो, और तब तक नहीं रूको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये” रासेयो महिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश नंदिनी ने युवाओं को राष्ट्र व समाज के उत्थान के लिये कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष महेश केशरी तथा पूर्व एस.एम.डी.सी. अध्यक्ष नरेश केशरी का विशेष योगदान रहा ।

प्रेस विज्ञप्ति जारीकर्ता :- हेमधर अधिकारी,शा0उ.मा.वि.-दशरंगपुर,हेमचंद विश्वविद्यालय – दुर्ग, मो.9131334058

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button