कैट दुर्ग इकाई ने किया इंदिरा मार्केट में तिरंगा वितरण
*कैट दुर्ग इकाई ने किया इंदिरा मार्केट में तिरंगा वितरण*
दुर्ग,13 अगस्त आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर की व्यापारिक संगठन *कन्फडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट )* द्वारा हर दुकान तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए संस्था के दुर्ग ईकाई चेयरमैन पवन बड़जात्या,अध्यक्ष मोहम्मद अली हिरानी,कार्यकारी अध्यक्ष पियूष देशलहरा, महामंत्री महेश गणेशानी, कोषाध्यक्ष आशीष निमजे, मीडिया प्रभारी अनिल बल्लेवार ,दर्शन लाल ठाकवानीऔर संजय चौबे ने संयुक्त रूप से बताया कि इंदिरा मार्केट एसोसीएशन के अध्यक्ष दिलीप बाकलीवाल , सचिव बहादुर अली थारानि और कोषाध्यक्ष सैलेश के सहयोग से आज दुर्ग इंदिरा मार्केट क्षेत्र के दुकानदारों को तिरंगा वितरण कर दिनांक 13 से 15 अगस्त तक हर दुकान पर तिरंगा फहराने अपील की गई। जिसमें पवन बड़जात्या, मो.अली हिरानी, पियूष देशलहरा, महेश गणेशानी, आशीष निमजे, अनिल बल्लेवार, दर्शन लाल ठाकवानी,दिलीप बाकलीवाल,बहादुर थारानी,शैलेश ,इकराम खां,सनी मोहनानी आदि व्यापारी गण मोजूद थे।