छत्तीसगढ़
नहाने के दौरान युवक बह गया
तखतपुर टेकचंद कारड़ा
एनीकट में नहाने के दौरान बह गए युवक कुलदीप पटेल की लाश गुनसरी में एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला। पुलिस लाश का पंचनामा उपरांत पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
गत दिवस एनीकट में नहाने के लिए तिहुलाडीह के युवक संदीप पटेल गया हुआ था।नहाने की दौरान कुलदीप बाढ़ की चपेट में आकर कहीं बह गया।तत्काल ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस घटनास्थल पर जाकर खोज बीन किया पर सुराग नहीं मिलने पर एस डी आर एफ की टीम को सूचित किया गया। गोता खोर की टीम युवक को ढूंढने में जुट गई।दिन और रात खोजने के बाद ढूढ़ नही पाई थी।आज टीम को गुनसरी में युवक की लाश मिली।