छत्तीसगढ़

प्राथमिक शाला धाकड़ पारा मे अपशिष्ट कचरे का प्रबंधन सीखा बच्चों ने 

RajeevKumarGupta@sabkasandesh.com

कोंडागांव। धाकड़ पारा में स्वच्छता जागरूकता दिवस का हुआ आयोजन। दिनांक 1 से 15 सितंबर तक आयोजित राज्यव्यापी स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत प्राथमिक शाला धाकड़ पारा में बच्चों में जागरूकता लाने व स्वच्छता की आदत का विकास करने के उद्देश्य से स्वच्छता से संबंधित गतिविधियों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इसी कड़ी में अपशिष्ट प्रबंधन एवं कूड़े करकट के उचित निपटान के तरिके के बारे में बच्चों को बताया गया। नवाचारी  शिक्षिका मधु तिवारी ने बच्चों को नीली व हरी कचरा पेटी की उपयोगिता एवं सूखे और गिले  कचरे के उचित निपटान के बारे में  विस्तार से समझाया। सभी बच्चों ने हरित शाला बनाने की शपथ लेकर शाला के कमरे ,पंखे, रोशनदान आदि की साफ सफाई की । व्यक्तिगत स्वच्छता के अंतर्गत शिक्षिका मधु ने स्वयं बच्चों के नाखून काटे एवं साबुन से हाथ  धुलाई  करवा कर मौसम जनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया, पेचिश, टाइफाइड आदि से बचने, घर में मच्छरदानी का प्रयोग करने इस सलाह दी।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button