छत्तीसगढ़

नशे के कारोबारियों पर जीपीएम पुलिस की लगातार कार्यवाही

*👉नशे के कारोबारियों पर जीपीएम पुलिस की लगातार कार्यवाही*

*👉32 किलोग्राम गाँजा, 02 मोबाइल एवं एक बोलेरो MP18 T 3146 जप्त, 02 गांजा तस्कर गिरफ्तार* ,

*👉१) थाना पेण्ड्रा :- अपराध क्रमांक 327/ 22 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट*

*👉गिरफ्तार आरोपी :- 1. अरविंद सेन पिता राम नरेश सेन सोहागपुर शहडोल 2 अरुण पटेल पिता बहुरीलाल पटेल सोहागपुर पडरिया शहडोल मध्य प्रदेश*

दिनाँक 11/8/2022 को पुलिस अधीक्षक श्री एलिसेला को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बिलासपुर की ओर से एक सफेद कलर की बोलेरो में गांजा की तस्करी की जा रही है, जो पेण्ड्रा होकर मध्यप्रदेश की ओर जा रहा है।
*पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला* के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में थाना पेण्ड्रा एवं एंटी नारकोटिक्स सेल जीपीएम को तुरंत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

थाना पेंड्रा की टीम एवं एंटी नारकोटिक्स सेल जीपीएम के द्वारा पेण्ड्रा वाले रास्ते मे नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग एवं तलाशी लिए जाने के दौरान एक सफेद कलर की बोलेरो MP-18 T 3146 में से 32 किलोग्राम गाँजा बरामद किया गया। नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए थाना पेण्ड्रा में अपराध क्रमांक 327/22 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपितों से बोलेरो MP-18 T 3146, 32 किलोग्राम गाँजा , 02 मोबाइल कुल कीमती 7,56,300 रुपये जप्त कर आरोपियो 1. अरविंद सेन पिता राम नरेश सेन सोहागपुर शहडोल 2 अरुण पटेल पिता बहुरीलाल पटेल सोहागपुर पडरिया शहडोल (मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button