NSS स्वयंसेवकों द्वारा जल संरक्षण के ऊपर पेंटिंग बनाकर लोगों को किया जागरूक


शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर, MTP कॉलेज रतनपुर शासकीय कन्या उच्चतर माध्य. विद्यालय रतनपुर के तत्वाधान में गवर्नमेंट महामाया कॉलेज रतनपुर में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित तीनों इकाई के कार्यक्रम अधिकारी देवलाल उइके, शिल्पा यादव, अनीता पटेल भोला राव मराठा उपस्थित रहे तथा बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम *जल संरक्षण* के ऊपर रखा गया था। तीनों इकाई के स्वयं सेवकों के मध्य पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें MTP कॉलेज रतनपुर की छात्रा तुलसी सूर्यवंशी प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान, प्रिया यादव, तृतीय स्थान, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शकुंतला को प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में डॉ.राजकुमार सचदेव एवं डॉ.जया चावला ने प्रथम द्वितीय व तृतीय को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। साथ ही सचदेव सर ने बच्चों को कैसे जल संरक्षित करके रखें। कैसे हम जल को बचाए जल को कैसे सुरक्षित करके रखें। इस हेतु बच्चों को जल के महत्व को बताते हुए कार्यक्रम को समापन किया

