
कबीरधाम बड़ी खबर : भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़क नाली में जाम, नेता प्रतिपक्ष ने समाधान का उठाया बीड़ा
कबीरधाम। कवर्धा जिला में पिछले 36 घण्टों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। नदी नाले उफानो पर होने से पानी सड़को पर व रहवासी क्षेत्रो पर आ गया है, जिससे बहुत जगहों पर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडे ने उठाया बीड़ा –
कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं-3 पार्षद व नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडेय के वार्ड में भी लबालब पानी भर गया। उन्होंने ही अपने वार्ड का बीड़ा उठाया व बारिश के पानी से जाम नालियों को मरम्मत करवाकर पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था करवाने बरसते पानी मे सड़को पर दिखे। वहीं, जिन जगहों पर मजदूर कार्य करने नही पहुंच सकते। उन जगहों पर पालिका के JCB लगवाकर निकासी की व्यवस्था करवाई जा रही है।
वार्डवासी को मूलभूत समस्याओं से तत्काल निजात दिलाना पहली प्राथमिकता : उमंग पांडेय
वह, पार्षद व नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडेय ने कहा कि वार्ड के हर एज व्यक्ति मुझसे जुड़ा हुआ है और इनकी समस्या मेरी समस्या है। मैं कभी नही चाहता मेरे वार्डवासीयों को किसी भी प्रकार की जनजीवन में समस्या हो। इसलिए समस्या आने से पहले उसका समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता है।