स्थानीय महिलाओं ने आईटीबीपी के जवानों की कलाइयों पर राखी बांधकर उनसे रक्षा का वचन लिया
*स्थानीय महिलाओं ने आईटीबीपी के जवानों की कलाइयों पर राखी बांधकर उनसे रक्षा का वचन लिया*
नारायणपुर, 11 अगस्त, 2022- भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 45 वीं वाहिनी के सामरिक मुख्यालय जेलवाडी कैंप परिसर नारायणपुर में रक्षाबंधन का पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया । अक्सर जवान दूरदराज के दुर्गम इलाकों में अपनी ड्यूटी पर तैनात होने के कारण तथा ड्यूटी निर्वाह के दौरान पर्व पर कई बार अपने घर नहीं जा पाते हैं । रक्षाबंधन के पर्व पर आज ग्राम बकरूपारा की महिलाओं द्वारा उनकी सुरक्षा में नक्सली क्षेत्र में तैनात भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों को ग्रामीण बहनों ने राखी बांधकर उनसे अपनी रक्षा का वचन लिया । इस कार्यक्रम के साथ ही गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित किए गए *आजादी का अमृत महोत्सव 2022* कार्यक्रम के तहत 45वी वाहिनी के जेलवाड़ी कैंप परिसर में जवानों के द्वारा *हर घर तिरंगा* अभियान का आयोजन किया गया। जिसमे ग्राम बकरूपारा की महिलाओ को तिरंगा वितरित किया गया तथा इस उपलक्ष में श्री भानु प्रताप सिंह सेनानी 45वी वाहिनी के द्वारा आज़ादी पर्व को सफल बनाने के लिए सभी से अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया गया तथा आज के दोनों कार्यक्रम में स्थानीय महिलाओ द्वारा भाग लिए जाने पर उन सभी का अभिवादन किया।।