छत्तीसगढ़
मुस्लिम समाज ने किया खिचड़ी एवं शरबत वितरण
कोंडागाँव । मुहर्रम के मुबारक मौके पर अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने शरबत एवं खिचड़ी का वितरण मुख्य मार्ग पर किया। मुहर्रम इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना है। इसी महीने से नया साल शुरू होता है। मुहर्रम इमाम हुसैन की याद में मनाया जाता है। मुहर्रम के दिन मस्जिद में विशेष दुआ की जाती है। अंजुमन इस्लामिया कमेटी के तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी लोगो ने हिस्सा लिया। इस दौरान अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष मुहम्मद इदरीश, उपाध्यक्ष सैयद प्यारु, सचिव इरशाद खान, सह सचिव असलम मंसूरी, वासिल खान, हकीम खान, सलीम मेमन, कमाल रज़ा, इरफान रिज़वी, सैयद महमूद अली, सुलतान अंसारी, आदिल खान, सीमाब खान, ताज रिज़वी, शाहिद हाशमी, यंग मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष शाहरुख अंसारी, दोस्त शेख, शकील रज़ा एवं बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।