*नगर पंचायत थान-खम्हरिया में अविश्वास प्रस्ताव का रास्ता हुआ साफ, प्रस्ताव के खिलाफ मिले स्थगन को हाईकोर्ट ने किया रद्द, कलेक्टर को जल्द कार्यवाही का मिला आदेश*

*■कृषि एवं पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे के गृहक्षेत्र की एकमात्र भाजपा सीट भी कांग्रेस की झोली में, अविश्वास प्रस्ताव की तारीख से ठीक एक दिन पूर्व मिला था स्टे)*
*थान-खम्हरिया:-* नगर पंचायत थान खमरिया की अध्यक्षा- अंजना/राजेश ठाकुर को अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ मिला स्थगन आज हाई कोर्ट ने रद्द करते हुए जिलाधीश को तत्काल आगे की कार्यवाही करने निर्देशित किया है अब अविश्वास प्रस्ताव का रास्ता साफ हो गया है।
गौरतलब है कि नगर पंचायत थान खमरिया की अध्यक्षा-अंजना राजेश ठाकुर प्रारंभ से ही अपने कर्तव्यों से विमुख रहीं हैं, एवम जनहित के मुद्दों में कभी भी आगे नहीं रहीं। जिससे क्षुब्द होकर कांग्रेस के पार्षदों ने 10 मई 2022 को जिलाधीश के समक्ष अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था। जिस पर जिलाधीश महोदय द्वारा अविश्वास प्रस्ताव की तारीख 25 मई तय की गई थी लेकिन अध्यक्ष को 24 मई को कोर्ट से अविश्वास के विरूद्ध स्थगन आदेश मिल गया था।
विगत कल हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता व जनहित के कार्यों के न हो पाने को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष को मिला स्थगन निरस्त करते हुए जिलाधीश को अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।
ज्ञात हो की अध्यक्ष की कार्यप्रणाली से नाखुश होकर डेढ़ वर्ष पूर्व नगर पंचायत के उपाध्यक्ष महेश निषाद व भाजपा के दो पार्षदों कन्हैया निर्मलकर व रीना लोकनाथ सिन्हा ने 30 जनवरी 2021 को पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे के समक्ष मंचीय कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवेश कर लिया था।अभी वर्तमान में कांग्रेस के पास नगर पंचायत उपाध्यक्ष सहित 10 पार्षद हैं।स्थगन हटने की खबर मिलते ही क्षेत्र सहित नगर के कांग्रेसियों व नगरवासियों में खुशी का माहौल है।अब जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर तिथि नियत की जायगी।