मुंगेली

आजादी के 75 वर्ष गांठ मैं 75 किलोमीटर विधानसभा स्तरीय पदयात्रा का आगाज हुआ

*आजादी के 75 वर्ष गांठ मैं 75 किलोमीटर विधानसभा स्तरीय पदयात्रा का आगाज हुआ*
====================
आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर हीरक महोत्सव भारत जोड़ो आजादी गौरव पदयात्रा 75 किलोमीटर का प्रत्येक विधानसभा में होना निर्धारित है उदयपुर चिंतन शिविर के परिपालन में एआईसीसी के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मुंगेली विधानसभा के ब्लॉक जरहागांव के पदयात्रा का शुभारंभ 9 अगस्त 2022 दिन मंगलवार को गांधीनगर से प्रारंभ हुआ आजादी गौरव पदयात्रा के प्रभारी एवं छाया विधायक राकेश पात्रे जी की गरिमामय उपस्थिति में बहुत पहले से स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं अगरबत्ती जलाकर वह नारियल फोड़कर उपस्थित वरिष्ठ जनों ने शुभारंभ किया ।उपस्थित कांग्रेस ने पैदल मार्च करते हुए गांधीनगर से कुवागाँव पहुचे वहाँ वरिष्ठ कांग्रेसियो ने किसानों व उपस्थित लोगों को केन्द्र की मोदी सरकार के द्वारा खाद्य सामग्री,पेट्रोल डीजल, रसोई गैस एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों में लगातार हो रही बेहताशा बढ़ोतरी व जी एस टी कर से लोग परेशान है एवं छ ग के काँग्रेस सरकार के मुखिया माननीय भूपेश बघेल जी के द्वारा किसानों,महिलाओं ,जवानों,आम सभी लोगो के लिए जनकल्याणकारी योजनाए जो चला रहे है दोनों के विषय मे विस्तार से लोगों बताया गया।कुवागाँव से भठलीकला ,भठली कला से खैरवार,खैरवार से भुसन्डी होते हुए कोना में समापन हुआ ।सभी ग्राम पंचायतों में जहाँ जहाँ पदयात्रा हुआ है वहाँ वहाँ लोगो को पदयात्रा प्रभारी व उपस्थित काँग्रेस के वरिष्ठ जनों ने अपने अपने संबोधन में केन्द्र सरकार की विफलता व राज्य सरकार की सफलता का तुलनात्मक विचार प्रकट किए ।सभी लोगो ने आजादी गौरव पदयात्रा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और आने वाले विधानसभा चुनाव में मुंगेली से काँग्रेस पार्टी का विधायक बनाने संकल्प लिया। सभी पदयात्री काँग्रेस पार्टी के जयघोष के नारों के साथ गूंज रहा था।जिला संगठन प्रभारी श्रीमती सीमा वर्माजी व जिलाध्यक्ष श्री सागर सिंह बैस जी व पदयात्रा प्रभारी एवं छाया विधायक श्री राकेश पात्रे जी के कुशल मार्गदर्शन में मुंगेली विधानसभा के ब्लॉक काँग्रेस कमेटी जरहागाँव के नेतृत्व में विधानसभा स्तरीय पदयात्रा में सैकड़ो कार्यकर्ता व पदाधिकारी, युवा एवं महिलाएं बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं।प्रभारी राकेश पात्रे ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की भाजपा की सरकार के द्वारा लगातार खाद्य सामग्री एवं अन्य अन्य वस्तुओं की कीमतों पर लगातार बढ़ोतरी कर रही है एवं जीएसटी का भी कर केंद्र सरकार के द्वारा लगाया जा रहा है जो आम लोगों पर भारी भरकम बोझ बन रहा है इस महंगाई से लोग बहुत ज्यादा त्रस्त है दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के द्वारा सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए सभी को राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है छत्तीसगढ़ के किसान खुशहाल नजर आ रहे हैं छत्तीसगढ़ में गोवर्धन योजना के तहत गोबर खरीदी गोमूत्र खरीदी का भी कार्य प्रारंभ किया है जोकि पुरा छत्तीसगढ़ी नहीं पूरे भारतवर्ष में इस योजना का वाहवाही हो रहा है आये हुए पदयात्रियों का आभार राकेश पात्रे के द्वारा किया गया उपस्थित कांग्रेस जनों ने भी ग्राम वासियों को संबोधित किया जन जन जागरण के माध्यम से छतरी ने सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचाने का अपील किया ब्लॉक अध्यक्ष रामचन्द्र साहू ने भी पदयात्रा में आए हुए सभी वरिष्ठ कांग्रेसियों का स्वागत अभिवादन किया एवं सभी कांग्रेस जनों एवं उपस्थित ग्रामवासियों को जागरूक करते हुए केंद्र कि भाजपा सरकार की विफलता और छत्तीसगढ़ का काँग्रेस सरकार की सफलता को गांव-गांव घर-घर तक पहुंचाने एवं हमारा तिरंगा हर घर तिरंगा लोगों से अपील करते हुए कहा कि 9अगस्त से 15 अगस्त तक सभी अपने अपने घर में तिरंगा झंडा लहराए तिरंगा झंडा अपने घर पर लगाएं तिरंगा हमारा शान है तिरंगा हमारा अभिमान है। आजादी से पहले राष्ट्रपति महात्मा गांधी जी ने अंग्रेजों के लिए भारत छोड़ो आंदोलन चलाया उसी के परिपालन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर भारत जोड़ो पदयात्रा 75 किलोमीटर का आगाज हुआ है इस पदयात्रा में हमारे वरिष्ठ कांग्रेसियों का घर घर जाकर साल श्रीफल से स्वागत किया जा रहा है जिससे आने वाले समय में कांग्रेस का पूर्ण सरकार बने।पदयात्रा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य रूप से पदयात्रा प्रभारी राकेश पात्रे अध्यक्ष नगर पालिका हेमेंद्र गोस्वामी थानेश्वर साहू अध्यक्ष पिछड़ा आयोग अध्यक्ष कृषि मंडी आत्मा सिंह पूर्व विधायक चुरावान मंगेशकर दिलीप बंजारे सेवादल जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक बरमाते जिला पंचायत सदस्य वसीउल्लाह खान ब्लॉक अध्यक्ष लोक राम ब्लॉक अध्यक्ष राजा ठाकुर साहू जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कौशल सिंह रुपलाल कोसरे जिला महामंत्री संजय यादव एल्डरमेन सोम वर्मा मंडी के सदस्य केशव अंचल देवेंद्र वैष्णव सूरज मंगलानी वरिष्ठ कांग्रेस नेता चेतराम खंडे वरिष्ठ कांग्रेस नेता हीरा साय शेरा जिला उपाध्यक्ष संजय सोनवानी संयुक्त जिला महामंत्री दीपक गुप्ता संजय जायसवाल लक्की गर्ग नौशाद खान त्रिवेदी बंदे नील चंद बंदे मनोज समीर टंडन विनय यादव राहुल कुर्रे श्रीनिवास ठाकुर तारिणी विश्वकर्मा शोभाराम साहू उतारा अनंत चंदन अनंत धीर सिंह बंजारे मदन लाल पटेल मदन लाल पटेल कृष्ण कुमार रजक कृष्ण कुमार यादव राजेंद्र यादव बृजेश सिंह ठाकुर रमेश ठाकुर सुनील नार्गव हलदर जायसवाल सुशील साहू हेताराम धुरी शामिल हुऐ।

Related Articles

Back to top button