छग वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय में मनाया गया गृहमंत्री का जन्मदिन कॉलेज के संचालक सहित सभी प्रोफेसर और स्कूल के शिक्षकों ने दी जन्मदिन की बधाई
भिलाई। प्रदेश के गृह एवं लोकनिर्माण और धर्मस्व मंत्री तथा दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के लोकप्रिय विधायक ताम्रध्वज साहू के जन्मदिवस की पूर्व संध्या छग वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय द्वारा केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू का जन्मदिन महाविद्यालय परिसर सेक्टर 6 में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस दौरान छग वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय के संचालक मो. ताहिर खान ने केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू को गुलदस्ता भेंट कर उनको जन्मदिन की मुबारकबाद दी। इसके अलावा महाविद्यालय की एचओडी पूनम पटेल और महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने भी लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू को बुके प्रदान कर उनको जन्म दिन की बधाई और शुभकामनाएं दी और उनके दीर्घायु होने की कामना की।
इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों और छात्रों की उपस्थिति में केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। मो.ताहिर खान ने पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू को और ताम्रध्वज साहू ने मो. ताहिर खान को केक खिलाकर मुंह मीठा कराया।
इस अवसर पर अपने स्वागत से अभिभूत गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि पैसा कमाना बहुत आसान है लेकिन आदमी कमाना बहुत ही कठिन है। लेकिन मुझे यह खुशी होती है कि मैंने आदमी कमाया है,आप लोग इसका प्रमुख उदाहरण है कि आप लोगों का इतना स्नेह और आशीर्वाद मुझे मिल रहा है।
मैं अपना जन्मदिन कभी नही मनाता था क्योंकि मेरा मानना था कि जीवन का मेरा एक साल कम हो गया लेकिन एक बात की और खुशी भी होती है कि मेरे तर्जुबा में एक साल की वृद्धि हो गई और तर्जुबा जीवन में बहुत काम आता है। मैं लगभग बीस साल तक धमधा, बेमेतरा का विधायक रहा लेकिन कभी जन्मदिन नही मनाया लेकिन ये भिलाई वालों का प्यार है कि मेरे सांसद बनने के बाद वे मेरे जन्मदिन पर पहुंचकर जन्मदिन की बधाई देने लगे और केक कटवाने लगे और आज मेरा जन्मदिन पूरे दुर्ग जिला में मनाये जाने लगा और अब प्रदेश का मंत्री बनने के बाद पूरे प्रदेश में जन्मदिन मनाये जाने लगा है,
इसके लिए मैं भिलाई वालों का बहुत ही आभारी हूं और मैं अपने दोस्त मो. ताहिर को धन्यवाद देता हूं कि वे मुझे यहां बुलाकर इतना प्यार,आशीर्वाद और सम्मान दिया। मैं कई जगह कार्यक्रमों में जाता हूं लेकिन आज यहां आने पर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है कि आज मैं उनके बीच हूं जो आने वाली पीढी के पथ प्रदर्शक है और जहां गालिब मेमोरियल स्कूल में छात्रों का भविष्य गढने का कार्य होता है वहीं छग वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय में छात्रों के भविष्य को गढने वाले शिक्षकों का भविष्य गढने का कार्य करते है और यह प्रशिक्षण देते है कि किस प्रकार और कैसी शिक्षा आने वाली पीढी दिया जाये कि वह स्वयं आगे बढते हुए समाज को आगे बढाये और अपने प्रदेश और देश को प्रगति की ओर ले जाये। इस दौरान स्वर गीतांजलि के संचालक पालक चक्रवर्ती के मार्गदर्शन मे स्वर गीतांजलि म्यूजिकल ग्रुप के सिंगरों द्वारा गीत संगीत का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अपोलो गु्रप ऑफ कालेज के संचालक आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मनीष जैन, रवि पटेल, छग वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय की प्राध्यापक विद्या चोपड़े, नसीम बानो, सुश्री आशा रानी,भूभारती साहू, द्रोपती सिंह, गीता पाल, रीना तिवारी, सी एम सौजन्या, संजय सिंह, सूरज चतुर्वेदी, संजय शर्मा, सुश्री गुणालक्ष्मी, रेणु सिंह, सौबी नाज, पूनम सिंह, शुभ्रा साव, संगीता खोब्रागडे, रंजना दिवाकर, दीपा दुबे, सविता, लता बिसेन, विक्रम पाठक, शमशीर सिवानी सहित स्कूल और महाविद्यालय के स्टाफ के सभी लोग उपस्थित थे।