जनकल्याण सेवा समिति ग्राम रौहा के कार्यकर्ताओं ने किया कांवडी़यों को सेब केला एवं प्रसाद वितरण
*जनकल्याण सेवा समिति के सदस्यों ने विशेषरा पुल के पास स्थित शिव मंदिर में कांवडी़यों को सेव केला एवम प्रसाद वितरण किया और कांवडी़यों से आशीर्वाद लिया ।आपको बता दें कि जनकल्याण सेवा समिति रौहा जो लगातार अपने कार्यो से लोगों का दिल जीत रहा है ।और लोगों को समाज हित में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित कर रहे हैं । जनकल्याण सेवा समिति रौहा के कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण ,स्वच्छता अभियान,देश प्रेम की भावना एवं अन्य समाज हित में कार्य करते रहते हैं। वृक्षारोपण के मामले में जनकल्याण सेवा समिती रौहा हफ्ते में 2 दिन गांव के खाली पड़े स्थानों में वृक्षारोपण करते हैं।और ग्रामीणों को वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित करते हैं। जनकल्याण सेवा समिति रौहा के संस्थापक टीकम निर्मलकर ने बताया कि हमारा यही उद्देश्य है कि हम लोगों को देश प्रेम एवं प्राकृतिक प्रेम प्रति लोगों को जागरूक करना और लोगो को बताना कि पेड़ हमारे जीवन के कितना जरूरी है।दिनोंदिन वृक्ष कट रहे हैं लेकिन रोपण नहीं हो रहे हैं, इसी समस्या को देखते हुए समिति का स्थापना किया गया था । झयकुमार ने कहा कि हमें अपने धर्म पर गर्व करना चाहिए और जितना हो सके, हमें धार्मिक कार्य में सहयोग करना चाहिए चाहे वह शारीरिक हो या मानसिक। प्रसाद वितरण में मुख्य रूप से समिति का संस्थापक टीकम निर्मलकर, अध्यक्ष झयकुमार चंद्रवंशी, मिथुन मानिकपुरी, अर्जुन साहू,फागूराम साहू ,गोकुल निर्मलकर,नीरज चंद्रवंशी, राग चंद्रवंशी, पोषण साहू ,पुरुषोत्तम निर्मलकर ,सुनील साहू,रामकुमार चंद्रवंशी, मनोज श्रीवास ,आकाश चंद्रवंशी आदि सदस्य उपस्थित थे।*