छत्तीसगढ़धर्म

भोलेबाबा 新 जल अभिषेक करने जा रहे कांवरियों की रासेयो दशरंगपुर ने किया सेवाकार्य

भोलेबाबा 新 जल अभिषेक करने जा रहे कांवरियों की रासेयो दशरंगपुर ने किया सेवाकार्य

कवर्धा छत्तीसगढ़

“देवों के देव महादेव की आराधना का पवित्र माह सावन माह है जिसमें भोले शंकर के भक्तगण जल को कांवर में लेकर पदयात्रा करते हुए भोलेबाबा का जल से अभिषेक करते हैं ” उक्त उद्गार चौकी प्रभारी दशरंगपुर संजय मेरावी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय- दशरंगपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश नंदिनी एवं संयुक्त इकाई के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू के नेतृत्व में बोलबम कांवरियों के लिए किये जा रहे सेवा कार्य के अवसर पर व्यक्त कर रहे थे।प्रभारी प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी ने बताया कि -सेब, बिस्कुट केला. अनानास, ककडी, काफी, शरबत पोहा-जलेबी व आराम करने हेतु छायादार पंडाल लगाकर, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सेवाकार्य प्रतिवर्ष करते आ रहे हैं। कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू के अनुसार उक्त सेवाकार्य के पंडाल में शासकीय आयुष औषधालय-दशरंगपुर के प्रभारी चिकित्सक सी. एस. मरकाम भी प्रातः से सायंकाल तक उपस्थित रहकर.बी.पी.शुगर चेककर, दवाइयाँ- पट्टियां सहित शिविर लगाकर आवश्यक चिकित्सा संबंधी सेवाकार्य किये। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष महेश केशरी ने विश्वकल्याण के लिए.सागर मंथन से निकले “हलाहल” विष को धारण करने वाले शिव-शंभू “नीलकण्ठ” नाम धारण करने वाले,भोलेबाबा भक्तों से शीघ्र प्रसन्न होने वाले देव है। पूर्व एस. एम. डी. सी. अध्यक्ष नरेश केशरी ने सेवाकार्य में पूर्व दल नायक अभय गुप्ता 10 बोरी पानी पाउच, कमलेश साहू की ओर से 500 रू. बिस्कुट, महेश केशरी एक कैरेट केला. रवेन्द्र चंद्रवंशी 500 रू का अनानास, व्याख्याता रज्जीकौर चॉक्ला ने 500 रु.का सेब कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू की ओर से एक कैरेट केला.500रू. नरेश केशरी ने पोहा वह सांस्कृतिक सिस्टम के लिए, कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश नंदिनी की ओर से 9 किलो ककड़ी, 12 कामर्स के स्वयंसेवकों ने पोहा, वासु की ओर से जलेबी, 11कामर्स के स्वयंसेवकों ने चाय-कॉफी- शरबत के रूप में सहयोग करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया। विश्व कल्याण की भावना से आयोजित कांवरियों के सेवाकार्य का समापन हुआ । उक्त अवसर पर राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक महेश सिंह ठाकुर, व्याख्याता ममता मिश्रा, अर्चना सोनी, बद्रीप्रसाद सोनी, तुषार सिंह राजपूत, रज्जी कौर चॉवला, कल्पना बावनकर, शिक्षक वेदप्रकाश साहू, वैभव श्रीवास, अब्दुल, गोविन्द पयासी व ग्रामवासी तथा कांवरियां उपथित थे।

Related Articles

Back to top button