*अंधे कत्ल की गुत्थी 24 घंटे के अंदर बेमेतरा पुलिस ने सुलझाई – पुत्र ही निकला पिता का हत्यारा…*
*साजा -:* दिनांक 07.08.2022 को प्रार्थी दौवा सोनकर पिता गिरधारी सोनकर उम्र 22 साल साकिन अतरझोला थाना साजा जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि सुरही नदी किनारे ग्राम अतरझोला में इन लोगो का 10 एकड कृषि भुमि है जहां रोज कि तरह इसका पिता गिरधारी सोनकर दिनांक 05.08.2022 को सुबह 08 बजे खेत काम पर गया था जिसके लिए वह सुबह खाना पहुचाने खेत गया और अपने पिता को बताकर खाना को खेत के मेड के नीम झाड में खाना को टांग दिया तब इसके पिता इसे बोला की घर में सबका तबियत खराब है इलाज के लिए लकडी बेचा हु जिसका पैसा लाने बढाई के पास ग्राम बरगडा जाउंगा बोला तब वह उसे 100 रूपये दिया था उस दिन इसके पिता रात्रि में घर नही आया तब दुसरे दिन दिनांक 06.08.2022 को सुबह अपने पिता के लिए खाना छोडने खेत गया था उस समय इसके पिता खेत में नही था कही इधर उधर गया होगा बोलकर टीफिन में रखा हुआ खाना नीम पेड में लटकाकर वापस घर आ गया। शाम को जब इसके पिता घर नही आया तब अपने गांव के लोगो के साथ अपने खेत के आसपास अपने पिता का पता तलाश किये कोई पता नही चला, दिनांक 07.08.2022 को वह अपने गांव वालो के साथ पता तलास करने खेत तरुफ गया तो इसके पिता गिरधारी सोनकर का शव इसके खेत से लगा हुआ सुरही नदी के किनारे पानी में चित अवस्था में ऊफला था शव को इसके साथ गये गांव के लोगो के साथ पानी से बाहर निकालकर देखा तो पिता के सिर में चोट लगा था एवं कमर में बिजली सर्विस वायर से पत्थर बंधा था कि दिनांक 05.08.2022 से 07.08.2022 के मध्य अज्ञात आरोपी द्वारा इसके पिता गिरधारी सोनकर उम्र 50 साल के सिर में किसी अज्ञात वस्तु से ठोकर मारकर हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से मृतक गिरधारी सोनकर उम्र 50 साल के कमर में बिजली सर्विस वायर से पत्थर बांधकर ग्राम अतरझोला के सुरही नदी में डुबा देने कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 225/2022 धारा 302, 201 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल एवं थाना प्रभारी साजा एवं स्टाफ द्वारा तत्काल मौके का मुआयना किया गया। मुआयना करने पर मृतक की हत्या करना अनेकानेक संदेहों को जन्म दे रहा था तथा यह भी प्रतीत हुआ कि घटना किसी जानकार व्यक्ति द्वारा ही किया गया । मामले की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज (IGP) श्री बी. एन. मीणा (भा.पु.से.) के सतत मॉनिटरिंग एवं पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल को निर्देशित कर एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जिसमें थाना प्रभारी साजा व थाना साजा स्टाफ एवं सउनि अरविंद शर्मा की टीम को अज्ञात हत्यारे की पतासाजी हेतु लगाया गया। हत्या के प्रकरण में विवेचना के दौरान एवं परीस्थितिजन्य साक्ष्य के अधार पर मृतक के परिजन एवं आसपास के लोगो से पुछताछ की गई । मौके पर लगातार पुलिस टीम की मौजूदगी एवं ग्राम अतरझोला में मृतक के बारे में पूछताछ करने पर अन्य कई ऐसी बाते उजागर हुई जो संदेह को जन्म देती थी। पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के नेतृत्व में जो टीम गठित हुई थी उनका मौके पर लगातार बने रहने एवं वैज्ञानिक तथा पुरानी पद्धति से मौके को ना छोड़ना लगातार हत्या के संबंध में पूछताछ करते रहना और आरोपी पता साजी हेतु उसके रिश्तेदार परिवार आदि के यहां लगातार पुलिस के पुछताछ करने से पुलिस का दबाव बना।पुलिस के लगातार प्रयास से प्रकरण में विवेचना के दौरान परीस्थितिजन्य साक्ष्य के अधार पर संदेही दौवाराम सोनकर को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर पहले तो वह पुलिस को गुमराह करते रहा फिर कडाई से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि इसके पिता गिरधारी सोनकर ने इसे और इसके मां को घर खर्च के लिए रूपये पैसा नही देता था वह रूपये पैसे के लिए तरसता था एवं लडाई झगडा करता था जिसे प्रार्थी पुत्र दौवाराम सोनकर ने अपने पिता गिरधारी सोनकर की हत्या करने की मंशा बनाकर घटना दिनांक 05.08.2022 को शाम 06 बजे अपने खेत में बने कुंदरा झोपडी के अंदर में अपने पिता के सिर में कुदारी से मारकर चोट पहुचाकर हत्या कर कमर में बिजली सर्विस वायर से पीठ तरफ बोल्डर पत्थर बांधकर अपने खेत पास सुरही नदी में फेक देना बताया तथा आरोपी दौवाराम सोनकर के निशानदेही पर कुदारी, पत्थर, बिजली सर्विस वायर एवं अन्य (आलाजरब) जप्त किया गया।आरोपी दौवाराम सोनकर पिता गिरधारी सोनकर उम्र 22 साल साकिन अतरझोला थाना साजा जिला बेमेतरा को आज दिनांक 08.08.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी साजा एवं थाना स्टाफ सउनि सी.एल. बंजारे, सउनि भानु प्रताप पटेल, सउनि कृष्णा सिंह क्षत्री, सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, सुखेलाल बंजारे, डामेश्वर सिंह, येमन बघेल, आरक्षक विनोद पात्रे, इंद्रजीत पांडेय, जय किशन साहू, रामानुज जायसवाल, गोलु पटेल, रोशन वर्मा, रमन चंद्राकर, महिला आरक्षक सरला भारती एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।