बिलासपुर
तीन दिन से बिजली की समस्या से परेशान है ग्रामीण…
बिग ब्रेकिंग न्यूज़:-
रतनपुर- बिजली आफिस में हंगामा… बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुँचे बिजली आफिस… आफिस में मौजूद कर्मचारी अधिकारियों से ग्रामीणों की गरमागरम बहस.. तीन दिन से बिजली की समस्या से परेशान है ग्रामीण…रतनपुर के नवा गांव के विधुत विभाग के उप संभाग कार्यालय का ग्रामीणों ने किया घेराव… बाधित विधुत आपूर्ति को बहाल करने की कर रहे है मांग… तनाव को देखते हुए पुलिस बल भी पहुचा..