15 अगस्त की तैयारी लेकर न्यू प्रेस क्लब की बैठक सम्पन्न
रतनपुर – रतनपुर में न्यू प्रेस क्लब की बैठक प्रेस क्लब के अध्यक्ष युनुस मेमन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
आने वाले 15 अगस्त की तैयारी को लेकर न्यू प्रेस क्लब की बैठक रतनपुर की खारंग जलाशय खूंटाघाट उद्यान की हसीन वादियों में सम्पन्न हुई, इस बैठक में न्यू प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी तथा ग्रामीण व नगरीय स्तर के सभी पत्रकार उपस्थित रहे, जिसमे सबसे पहले आगामी 15 अगस्त को हर घर तिरंगा फहराने के लिए प्रत्येक लोगों को जागरूक करने की बात पर जोर दिया गया , इसके अलावा बैठक में सभी ने विभिन्न मुद्दों पर अपने सुझाव रखे, जिसके तहत प्रेस क्लब सचिव गुरुदेव सोनी ने जनहित के मुद्दों को तथा ग्रामीण व नगर की समस्याओं को मिलजुलकर उठाने व उसका निराकरण की दिशा में प्रयास करने की बात कही गई, इसके अलावा विजय साहू के द्वारा प्रेस क्लब के सभी पत्रकारों से समय समय पर एक निर्धारित राशि जमा करने का आग्रह किया गया ताकि किसी भी पत्रकार को जरूरत पड़ने पर आर्थिक मदद पहुंचाया जा सके, साथ ही इस बैठक में संगठन को मजबूत व शक्तिशाली बनाने की दिशा में विचार विमर्श किया गया।
उक्त बैठक में अध्यक्ष यूनुस मेमन सचिव गुरुदेव सोनी,संरक्षक विजय दानिकर, संतोष साहू,उपाध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव शेखर बेशवाड़े कोषाध्यक्ष विजय साहू, सह सचिव रविंद्र गडेवाल,महेश सूर्यवंशी,हरीश माड़वा,मनोज निषाद, रवि तम्बोली, ,सुरेश कश्यप,गिरीश राज, महेंद्र कश्यप आदि न्यू प्रेस क्लब के सभी पत्रकार उपस्थित रहे।