शिक्षामंत्री से मिले विधायक, रिक्त पद भरने की मांग
RajeevGupta@sabkasandesh.com
भानपुरी । नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने रविवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय टेकाम से मिलकर बस्तर क्षेत्र में शिक्षा के कारण पिछड़ा हुआ है । सबसे ज्यादा नारायणपुर क्षेत्र में शिक्षक एवं स्कूल भवन की कमी के कारण क्षेत्र आगे बढ़ नहीं पा रहा है ।
नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री डाँ प्रेमसाय टेकाम से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनो विद्यालयों को तुरत प्रभाव से अपग्रेड करने के अलावा रिक्त पदों पर तुरत स्थाई नियुक्ति की माग की। शिक्षा मंत्री ने सभी मागों पर विस्तारपूर्वक जानकारी लेकर जल्द ही पूरी करने का आश्वासन दिया है।
श्री कश्यप ने बताया कि विधानसभा नारायणपुर में अबूझमाड़ क्षेत्र में कई विद्यालय में शिक्षकों एवं स्कूल भवन की कमी होने के कारण शिक्षा का क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है । इसलिए इस क्षेत्र में आदिवासी के लोग आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं शिक्षा की सुविधा की जाए तो आदिवासियों को इसका लाभ मिलेगा ।
बस्तर ,कोडागांव ,नारायणपुर क्षेत्र में भी सभी नियम पूरा कर रहे है लेकिन उनको अब तक अपग्रेड नहीं किया गया जिससे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को मजबूरन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।