जिले में मनाया जा रहा है वजन त्यौहार आंगनबाड़ी केंद्रों में शून्य से 6 वर्ष तक के बच्चों का लिया रहा है वजन
जिले में मनाया जा रहा है वजन त्यौहार
आंगनबाड़ी केंद्रों में शून्य से 6 वर्ष तक के बच्चों का लिया रहा है वजन
आंगनबाड़ी केंद्रों में किये जा रहे है विविध आयोजन
बिलासपुर,
जिले में कुपोषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वजन त्यौहार का आयेाजन 1 अगस्त से 13 अगस्त तक किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों में शून्य से 6 वर्ष तक के बच्चों का वजन लिया जा रहा है और उनके उंचाई की माप ली जा रही है। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने सभी अभिभावकों से अपने शून्य से 6 वर्ष तक के बच्चों का वजन कराने का आग्रह किया है।
महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिले में उत्साहपूर्वक वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उंचाई और वजन नापकर इसकी जानकारी साफ्टवेयर में दर्ज की जा रही है। वजन लिये बच्चों का रिपोर्ट कार्ड भरकर उनके पालकों को आवश्यकतानुसार समझाइश भी दी जा रही है। आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार के आयोजन के लिए कार्यकारी दल का गठन किया गया है। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, वार्ड पंच, निगरानी एवं मूल्यांकन समिति के सदस्य, शिक्षक एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिक शामिल है। इसके अलावा क्षेत्र विशेष में कुपोषण के अधिक होने के कारणों को भी चिन्हांकित कर कुपोषण कम करने के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। आज वजन त्यौहार के इस कार्यक्रम में संयुक्त संचालक श्री नंदकुमार चौधरी द्वारा बिल्हा के आंगनबाड़ी केंद्र धौंराभाठा एवं सकरी के आंगनबाड़ी केंद्र मेण्ड्रा 2 का निरीक्षण किया गया। यहां आये बच्चों का वजन लिया गया। श्री चौधरी ने पालकों से बच्चों के पोषण स्थिति पर चर्चा कर उचित सलाह भी दी। सुपोषण रथ के माध्यम से वजन त्यौहार के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।