सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विधायक प्रतिनिधि बनी रामबाई
दुर्ग। झीट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे जीवनदीप समिति के लिए पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामबाई सिन्हा को अपने प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया है,। ज्ञात हो की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का संचालन व रखरखाव जीवनदीप समिति ही करती है, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आसपास व बहुतायत कि संख्या में लोग इलाज कराने पहुंचते हैं, वर्तमान समय में झीट अस्पताल का अपना सर्वसुविधायुक्त भवन ,व बेहतर इलाज के लिए अच्छे डाक्टर मौजूद हैं, अस्पताल मे बेहतर चिकित्सा की सुविधाएं मुहैया कराई गई है, मरीजों को किसी तरह से कोई दिक्कत ना हो इसका ख्याल वर्तमान सरकार द्वारा रखा गया है तथा अन्य जरूरत के लिए हरसंभव प्रयास किया जाता रहा है, इस लिए जीवनदीप समिति में अपने प्रतिनिधि की नियुक्ति किया गया है, श्रीमती रामबाई सिन्हा पाटन के पूर्व जनपद अध्यक्ष रह चुकी हैं, उनका कार्यकाल बेहतरीन काम व उपलब्धियो के लिए जाना जाता है, पाटन के विकास में उनका महत्वपूर्ण भूमिका रही है, उनके नियुक्ति में ललित सिन्हा, संगीता सिन्हा, दिव्या सिन्हा, तोरणलाल,नरेश सिन्हा,बाला ठाकुर, पवन ठाकुर, लक्ष्मी कांत पटेल, सहित कार्यकर्ताओं मे हर्ष व्याप्त है,तथा उनकी नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री जी का आभार व कृतज्ञता प्रकट किये हैँ।
नियुक्ति से क्षेत्र में खुशी की लहर
झीठ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है साथ ही अन्य सेवाओं उपलब्ध कराने के लिए रामबाई हमेशा से आगे बढ़ कर प्रयास किया है, रामबाई दलगत राजनीति से उपर उठकर लोगों को अच्छी से अच्छी सुविधा दिलाने संघर्ष करते रहे हैं इसलिए उनकी नियुक्ति से आमजनों मे खुशी की लहर दौड़ गई है