Uncategorized

*सरपंच संघ ब्लाक बेरला का बैठक दिन गुरुवार को जनपद पंचायत में संपन्न हुआ*

*बेरला -:* सरपंच संघ ब्लाक बेरला का बैठक दिन गुरुवार को जनपद पंचायत में संपन्न हुआ जिसमें सर्वप्रथम ग्राम पंचायत भटगांव के दिवंगत सरपंच तरुण साहू को संघ द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया तत्पश्चात कार्यवाही प्रारंभ किया गया जिसमें सरपंच संघ के द्वारा जनहित एवं संघ के विभिन्न समस्याओ एवं मांग को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करके शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया ! पेंशन योजना की पात्रता के लिए शासन द्वारा बीपीएल सर्वे सूची 2002-03 एवं सन 2011 की सूची को निर्धारित मापदंड माना गया है जिसमें अधिकांश गरीब बुजुर्गो का नाम नही होने के कारण वह योजना से लाभान्वित नही हो पाते जिसके लिए संघ ने पेंशन पात्रता का चयन करने का अधिकार ग्रामसभा को देने का मांग किया है जिससे गांव के सभी पात्र बुजुर्गो को पेंशन मिल सके ! वर्तमान में शासन द्वारा सभी ग्राम पंचायतो के आंगनबाड़ी,स्कूल एवं अन्य शासकीय भवनों में रनिंग वाटर(पेयजल व्यवस्था ) एवं सभी पंचायतों में सार्वजनिक शौचालय, गौठान निर्माण(मटेरियल कार्य)निर्माण कराने का आदेश जारी किया था जिसको सभी सरपंचो ने गंभीरता से लेते हुए दुकानदारो से कर्ज मे सामान लेकर कार्य को पूर्ण तो कर लिया है और उसकी उपयोगिता भी कार्यालय में जमा कर चुके है परंतु उसकी राशि अभी तक पंचायतों को नही मिला है जिससे सभी सरपंच कर्ज मे डूबे हुए है दुकानदार बार-बार सरपंचो को फोन करके अपने पैसे के लिए तगादा लगा रहे है जिससे सभी सरपंचो को भारी मानसिक परेशानी हो रहा है उक्त कार्य की राशि को तत्काल जारी करने का मांग संघ ने शासन-प्रशासन से किया है ! पिछले 5-6 महीनो से राशनकार्ड बनाने का फार्म प्रत्येक ग्राम पंचायतों से जनपद पंचायत मे जमा किए गए परंतु वह बनने के बजाय सिर्फ आज तक धूल खा रहा है जिसके वजह से ग्रामीणजनो को परेशानी हो रहा है उक्त लंबित राशनकार्ड को प्राथमिकता से बनाने की मांग सरपंच संघ ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेरला से किया है ! इस दौरान सरपंच संघ के अध्यक्ष ममता संजू वर्मा उपाध्यक्ष युवराज दुबे,जीवन गायकवाड,थनेन्द्र वर्मा,भारती बिमल साहू कोषाध्यक्ष गीता रामसिंग वर्मा मिडिया प्रभारी मनीष टंडन,हरसेवक सिन्हा,राजेश यादव,बलराम पटेल,बिरेंद्र पाठक,नारायण साहू,संतोष साहू,समेत सभी सरपंचगण उपस्थित रहे जिन्होने जनपद पंचायत बेरला के नए मुख्य कार्यपालन अधिकारी कांति ध्रुव का स्वागत करके आभार व्यक्त किया !

Related Articles

Back to top button