छत्तीसगढ़

अपराधिक व्यक्ति ने तोड़ा मंदिर, बजरंगदल के प्रयास से हुआ पुनर्निर्माण _सुमीत तिवारी

 

*अपराधिक व्यक्ति ने तोड़ा मंदिर, बजरंगदल के प्रयास से हुआ पुनर्निर्माण _सुमीत तिवारी*

*पंडरीया_ ग्रामपंचायत नवागांव हटहा का यह विषय जहा एक 38 वर्षीय अपराधिक मानसिकता का व्यक्ति जिसका नाम रज्जू है इसने अपने गुंडागर्दी से पूरे गांव में ऐसा खौफ बनाया है की कोई भी इसके खिलाफ जाने से पहले

 

 

खबराते है इसी बीच इसका कृत्य यह था की ग्रामवासियों की आस्था विश्वास के प्रतीक देवालय जिसमे अलग अलग 5,7 स्थानों पर अलग अलग देवी देवताओं का मंदिर,चौरा था साथ ही रुद्राक्ष का विशाल का वृक्ष भी था लगभग 10 एकड़ की यह शासकीय भूमि जिसमे बड़े बड़े वृक्ष थे सभी को इसने दादा गिरी करते हुए ट्रेक्टर की मदद से व मशीन की मदद से काट कर हजारों रुपए में बेंच डाला और इतनी बड़ी भूमि को कब्जा करने की मानसिकता से खेत जोत कर उसमे राहड़ बो दिया है।

 

 


*सुमीत तिवारी ने बताया अलग अलग सभी जगहों पर पुरे ग्रामवासी शिकायत कर प्रयास किए लेकिन नही होने पर कुछ दिन पूर्व वहा के निवासी मेरे पास आए थे और सम्पूर्ण विषय को बताया तब हमने अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया व थाना प्रभारी रावते से बात कर कार्यवाही की मांग किया दोनो विभाग से पूर्ण सहयोग मिला इसके पश्चात उसपर उचित कार्यवाही की प्रक्रिया की गई है*

*जहा जहा मंदिर टूटा वहा पुनर्निर्माण*

*विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के साथ खड़े होकर ग्राम के निवासी जिसमे 52 परिवार आते है,सभी ने आर्थिक सहयोग किया और पैसे इकट्ठे कर स्वयं श्रमदान करते हुए मंदिर निर्माण कराया, ग्राम में अलग अलग समाज के समस्त सहयोगियों के साथ मुस्लिम भाइयों ने भी अपना आर्थिक व शारीरिक सहयोग देकर इसमें अपनी सहमति और सहयोग प्रदान किया, इस प्रकार अपराधियों के कृत्य से उनके हौसले बढ़ते है हम सभी ज़िम्मेदार अधिकारियों से निवेदन भी करते है इस तरह की घटनाओं पर समय पूर्व कार्यवाही कर रोक लगाने पर ध्यान देवे।*

Related Articles

Back to top button