Uncategorized

*पुनरीक्षण एवं आधार लिंक करने का कार्य प्रारंभ*

*जिला स्तरीय प्रशिक्षण में अधिकारियों को दी गई जानकारी*

 

बेमेतरा:- भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के अंतर्गत आज गुरुवार को जिला स्तरीय प्रशिक्षण संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा के दिशा-सभाकक्ष आयोजित किया गया। जिसमें जिले के सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स एवं निर्वाचन में संलग्न कर्मचारियों को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में उपस्थित अपर कलेक्टर डॉ.ए.के.बाजपेयी, ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचकों के पंजीयन हेतु निर्धारित प्रारूप को अधिक सरल बनाने एवं मतदातओं के सुविधा के लिए प्रपत्र में किए गए संषोधन, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु चार अर्हता तिथि 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर निर्धारित करने तथा आधार को मतदाता सूची से लिंक करने के संबंध में जानकारी देते हुए इसका प्रचार-प्रसार करने तथा समय-सीमा में निर्वाचन कार्य सम्पादित करने हेतु निर्देशित किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी विश्वास राव म्हस्के ने जिला स्तरीय प्रशिक्षण उपरांत तहसील स्तर पर बीएलओ सुरपवाईजर, बीएलओ एवं निर्वाचन में संलग्न कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित करने के संबंध में आवष्यक निर्देष प्रदान किए। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स डी.आर. साहू, सहायक प्राध्यापक, जितेन्द्र कुमार बारले सहायक प्राध्यापक, शासकीय पीजी महाविद्यालय बेमेतरा एवं सुनील झा, व्याख्याता, शासकीय आत्मानंद विद्यालय बेमेतरा ने निर्वाचकों के पंजीयन हेतु प्रारूप 6, 7 एवं 8 में किये गये संषोधन संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के पूर्व तैयारी, पुनरीक्षण प्रक्रिया, मतदान केन्द्रों की युक्तियुक्तकरण, प्राप्त दावा-आपत्तियों के निराकरण सहित मतदाताओं के प्रविष्ठि को प्रमाणित करने के लिए मतदाताओं से आधार संग्रह कार्यक्रम के उद्देश्य एवं आधार संग्रह के तरीकों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में निर्वाचन प्रर्यवेक्षक संतोष कुमार नामदेव, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मनोज गुप्ता, के.आर.वासनिक, मोहनलाल झारिया, जयेश कंवर सहित विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स एवं निर्वाचन के कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button