Uncategorized

*शासकीय विद्यालय पथर्रीकला एवं सिलघट में बेमेतरा पुलिस ने “चेतना” एवं नशा मुक्ति, यातायात, सायबर जागरूकता अभियान चलाया और अपराध के प्रति सजग रहने का दिया संदेश..*

*बेमेतरा -:* पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेद्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में बच्चो के सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए “चेतना” एवं नशा मुक्ति, यातायात, सायबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत दिनांक 03.08.2022 को थाना परपोडी के उप निरीक्षक बी. आर. ठाकुर, प्र.आर. रघुराज सिंह यदु, आरक्षक शिव यादव थाना बेरला से प्रधान आरक्षक संदीप साहू के द्वारा शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पथर्रीकला एवं शासकीय स्कुल सिलघट में शिक्षक/शिक्षिकाओ की उपस्थिति में छात्र – छात्राओं को बताया कि नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है। बच्चो को नशा नहीं करने का संकल्प व इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया तथा साइबर अपराध, चिटफंड, फर्जीकाल ठगी, एटीएम ठगी, ऑनलाईन ठगी, फेसबुक, से संबंधित अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई तथा वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की आवश्यकता को बताया गया व किसी भी वाहन को चलाने के लिए उस वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड, इन्श्योरेंस एवं स्वयं का ड्राइविंग लाइसेंस होना कितना आवश्यक है, तथा इन सब में से एक के भी अभाव में कितना ज्यादा नुकसान हो सकता है इस संबंध में जानकारी दिया गया। तथा अन्य यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। साथ ही यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं बिना लायसेंस के वाहन ना चलाने एवं उन्हें हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया।उक्त कार्यक्रम में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पथर्रीखुर्द एवं शासकीय स्कुल सिलघट के शिक्षक/शिक्षिका, प्रचार्य एवं बडी संख्या में छात्र, छात्राए उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button