Uncategorized

शा उ मा तागा मे मनाई गई तुलसी जयंती छात्र छात्राओ ने पढे तुलसी के दोहे

शा उ मा तागा मे तुलसी जयंती के अवसर पर छात्र छात्राओ ने तुलसी जयंती का आयोजन किया जिसमे तुलसी दास की तैलीय चित्र पर पुष्प नारियल फुल चढाकर विधि विधान से पूजा कर तुलसी के दोहे पढ कर सभी को सुनाया गया इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डी के सोनी ने तुलसी दास के जीवन कथा को संक्षिप्त रूप मे बताकर संदेश दिया की तुलसी का जीवन अपने इष्ट राम के प्रति समर्पित भाव से था जिसमे डूबकर इन्होने रामचरित मानस की रचना की तागा के संकुल समन्वयक अनुभव तिवारी ने तुलसी दास के व्दारा रचित गुरू महिमा के बारे मे विस्तार से बताया संस्था के व्याख्याता बसंत मरकाम ने रामचरित मानस के विभिन्न दोहो का सस्वर वाचन किया इसी क्रम मे कक्षा मे पढने वाले बच्चो ने भी क्रमानुसार गोस्वामी तुलसी दास के दोहो को पढकर सुनाया कार्यक्रम को वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती आर पाण्डेय ने भी सम्बोधित कर राम नाम की महिमा बताई कार्यक्रम का सफल संचालन रामनाथ खरे व्याख्याता के व्दारा किया गया इस अवसर पर श्रीमती प्रिती पाण्डे अपराजिता सिंह श्रीमती डाली साहू रामकुमार शर्मा एल पी पाण्डे श्रीमती शान्ति साहू फणेन्द्र कौशिक विवेक पाटले व्ही पी कश्यप मुकेश कैवर्त श्रीमती अनामिका तिवारी अँजलि सिंह द्रौपदी मानिकपुरी सहित संस्था के शिक्षक व छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button