खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

वर्षा से होने वाली परेशानियों से निजात पाने 07882296212 इस पर कर सकते हैं संपर्क

लोगों की सेवा के लिए चौबीस घंटे खुला रह रहा है आपदा प्रबंधन का कंट्रोल रूम

भिलाई। बारिश के कारण कई जगह पानी जमा होने तथा पेड़ एवं पेड़ों के डंगाल गिरने सहित अन्य समस्याओं से निजात के लिए नगर निगम एक कंट्रोल रूम की स्थापना की है और उसका फोन नंबर भी टोलफ्री जारी किया है। आपदा प्रबंधन कार्य के नोडल अधिकारी अशोक द्विवेदी उपायुक्त को बनाया है। इसपर आम नागरिक सूचना देकर अतिवृष्टि से होने वाली परेशानियों से निजात के लिए सूचना देकर वे समस्याओं से निजात प्राप्त कर सकते हैं। जैसे और जहां भी इस प्रकार की सूचना यहां प्राप्त हो रही है तो हैं निगम की टीम मुस्तैदी के साथ व्यवस्थित करने में जुटी है! नगर के कई स्थानों पर पानी जमा होने के कारण लोगों के घरों मे पानी घुसने से परेशान लोगों को निजात दिलाने जाम नालियों एवं नालों को निगम की इस टीम ने यहां का मलम हटा कर पानी निकासी का रास्त बनाया और पानी निकाला। वहीं निगम क्षेत्र में कई जगहां पर पेड के टहनिया गिर गई थी जसे इन्होंने हटाकर रास्ता साफ किया। नगर पालिक निगम, भिलाई के आयुक्त ने अतिवृष्टि से बचाव हेतु आपदा प्रबंधन के लिए बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ दल एवं कन्ट्रोल रुम की स्थापना की है!

कन्ट्रोल रुम प्रभारी अशोक द्विवेदी उपायुक्त एवं धर्मेन्द्र मिश्रा प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी, सहयोगी अधिकारी/कर्मचारी जयकुमार जैन, प्रकाश अग्रवाल, टहल राम साहू, कन्ट्रोल रुम में दुरभाष ऑपरेटर दिलीप यादव, सुबह 6 से 2 बजे तक, आनंद राम जोशी 2 से 10 बजे तक, चन्द्रशेखर डांगे, राजेश जांगड़े एवं एक सुरक्षा गार्ड रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक, मंगला जोशी सुबह 10.30 से 5.30 बजे तक, आपदा शिविर एवं राहत सामग्री के लिए आर0के0 साहू अधीक्षण अभियंता एवं 05 सहयोगी अधिकारी/कर्मचारी , आपदा पेयजल आपूर्ति प्रभारी अधिकारी सत्येन्द्र सिंह अधीक्षण अभियंता एवं 04 सहयोगी अधिकारी/कर्मचारी, विद्युत व्यवस्था आर0के0 साहू कार्यपालन अभियंता एवं 03 सहयोगी कर्मचारी, चिकित्सा दल प्रभारी अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एवं 03 सहयोगी अधिकारी/कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है।

आयुक्त ने निर्देशित किया है कि कन्ट्रोल रुम 24 घण्टे खुला रहेंगे एवं अतिवृष्टि के दौरान कन्ट्रोल रुम में प्राप्त होने वाले शिकायतों का निराकरण तत्काल संबंधितों की जानकारी में करने, प्रभार क्षेत्रों में आपदा शिविर स्थलों को चिन्हित कर आवश्यकतानुसार व्यवस्था सुनिश्चित करने, अतिवृष्टि एवं बाढ़ से बचाव हेतु प्रत्येक जोन के जोन आयुक्त एवं उनके सहयोगी अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करेंगे एवं जोन में सतत् भ्रमण कर निगरानी रखने, जोनवार निचले क्षेत्रों में जहां अतिवृष्टि के दौरान पानी भरने की समस्या आती है ऐसे चिन्हित स्थानों में सतत् निगरानी रखी जाये एवं पूर्व से बचाव दल को आवश्यक निर्देश देने, तैराकी दल की व्यवस्था रखने, स्वास्थ्य अधिकारी नालियों की से सफाई कार्य पूर्ण करने, बचाव दल के सदस्यों का नाम, पते, मोबाईल नम्बर संधारित करने, सभी जोन आयुक्त द्वारा जोनवार अतिवृष्टि से प्रभावित होने वाले पीडि़तों को ठहराये जाने वाले स्थानों/भवनों का निरीक्षण कर भवन में बिजली, पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने, निगम क्षेत्र में स्थित अस्पताल एवं औषधालयों में पर्याप्त आवश्यक दवाईयां उपलब्ध रखा जावे एवं पीडि़त मरीजों के लिए शिविर लगाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चत करने, तोडफ़ोड़ दस्ता एवं तोडफ़ोड़ प्रभारी आवश्यकतानुसार इस कार्य के लिए संलग्न रहेंगे मुख्य कन्ट्रोल रुम फोन नम्बर 07882296212, 18002334242 में सम्पर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button