छत्तीसगढ़

प्रदेश महासचिव लक्की मिश्रा के नेतृत्व में आज अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यायल का घेराव

प्रदेश महासचिव लक्की मिश्रा के नेतृत्व में आज अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यायल का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया गया ज्ञात हो कि रायगढ़ विश्वविद्यालय बनने के पश्चात् 23 फ़रवरी 2021 के अनुक्रम में बिलासपुर विश्वविद्यालय की विद्या परिसद की ऑनलाइन बीसवीं आपदा बैठक 14जून 2021 को यह निर्णय लिया गया था कि 109 महाविद्यालय को अगले सत्र 2021-22 से अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर से असम्बंध किया जाता है जिसके बाद भी आपसी समन्वय बैठा के उनकी छात्रों की परिक्षा ले ली गयी जबकि 2022 की परिक्षा बस लेने की अनुमति दी गयी थी छात्रों का ऑनलाइन रिज़ल्ट निकला गया था जो कि छात्र हित में ग़लत निर्णय था इससे ना कि अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय ओर स्व नंद कुमार पटेल रायगढ़ विश्वविद्यालय के छात्रों का भविष्य ख़तरे में है जिसे संज्ञान में लेते हुए एनएसयूआई प्रदेश महासचिव लक्की मिश्रा ने छात्र हित में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविधायल बिलासपुर के कुलपति जी से मांग करते हुए कहा कि दोनो विश्वविद्यालय अपने अपने विश्वविद्यालय के छात्रों का ( अटल विहारी बाजपायी विश्वविद्यालय के छात्रों का मेरिट लिस्ट बना कर जारी किया जाए ओर शहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के छात्रों का मेरिट लिस्ट बना कर जारी किया जाए ) मेरिट लिस्ट बना के जारी करें ओर फ़ाइनल ईयर के छात्रों का ऑनलाइन रिज़ल्ट निकला गया था जबकि छात्रों को अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यायल हार्ड कॉपी उपलब्ध करायी जाए अंत त : छात्र हित की जीत हुई और अटल बिहारी वाजपेई के कुलपति को छात्रो की बात माननी पढ़ी और कुलपति जी ने कहा कि जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करने का निर्देश दिया गया जिसके बाद एनएसयूआई ने कुलपति जी धन्यवाद ज्ञापित कर आगए घेराव में मुख्य रूप से ओमी मानिकपुरी, विवेक साहू ,शिवम दुबे , सवितेश गढ़ेवाल, यश अवस्थी, निखिल पांडेय, फरान खान, कुलदीप यादव, दीप्तेश मुढ़ियाल, राम अवस्थी, मैक्स यादव , चेतन, ओम सिंह, एवम सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे!

Related Articles

Back to top button