छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, आंगनबाड़ी सहित विभिन्न कार्यो का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

 

*कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, आंगनबाड़ी सहित विभिन्न कार्यो का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश*

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 03 अगस्त 2022 / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज जनपद पंचायत मरवाही के मेंढुका, दर्री एवं गुम्माटोला पंचायतों का दौरा कर स्वास्थ्य केेंद्र, स्कूल, आंगनबाड़ी सहित विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यो का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर मंेढुका में महिला वार्ड, प्रसव कक्ष, दवाईयों की उपलब्धता तथा प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य (आरसीएच) रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होने गर्भवती महिलाओं का समय पर सभी टीके लगाने, अस्पताल में साफ-सफाई, बिजली-पानी सुविधा की जानकारी ली। उन्होने सरपंच श्रीमती ओमवती ओट्टी से स्टॉफ की नियमित उपस्थिति की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में स्थित पुराने पंचायत भवन को स्वास्थ्य केंद्र को हस्तांतरित करने तथा परिसर में सार्वजनिक शौचालय बनवाने के निर्देश जनपद सीईओ मरवाही को दिए।
कलेक्टर ने मेंढुका हाई स्कूल में 9वीं एवं 10वीं कक्षा के बच्चों से मिलकर पढ़ाई-लिखाई के स्तर की जांच की। उन्होने 9वीं कक्षा की छात्रा पूनम उदय से ब्लैक बोर्ड पर गुणनफल हल करवा कर बुद्धिमता की जांच की। उन्होने बच्चों से देश के नए राष्ट्रपति, भारत तथा छत्तीसगढ़ की राजधानी सहित कई सवाल पूछकर उनका सामान्य ज्ञान भी परखा और सही जवाब देने पर बच्चों की प्रसंशा की। उन्होने बच्चों के ज्ञान वर्धन के लिए क्लासरूम में भौगोलिक एवं राजनैतिक नक्शा लगाने स्कूल के प्राचार्य को निर्देशित किया। उन्होने मेढुका मंे वैष्णवी और महामया महिला स्वसहायता समूह द्वारा लगभग 3 एकड़ क्षेत्र में लगाए गए गोभी, टमाटर, जीमीकंद सब्जी का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारी को सब्जी तैयार  होने के बाद तोड़ाई, कलेक्शन, स्टोरेज एवं ट्रांसपोर्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत दर्री के प्रांगण में स्थित पुराने जर्जर हो चुके शेड को तुड़वाकर वहां समतलीकरण, पानी निकासी एवं प्रांगण को गार्डन के रूप में विकसित करने सीईओ जनपद मरवाही को कहा, ताकि इस परिसर मे स्थित स्कूल, आंगनबाड़ी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के साथ की ग्रामिणों को स्वच्छ वातावरण में बैठने-घूमने को मिल सके। उन्होने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का वजन तथा पोषण आहार की जानकारी ली। उन्होने दर्री में नल-जल योजना के तहत चल रहे कार्यो की जानकारी ली और पाइप लाइन डालने, टंकी निर्माण एवं सोलर पंप का कार्य पूर्ण करते हुए सितंबर माह के अंत तक हर घर में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
कलेक्टर ने गुम्माटोला में नए पंचायत भवन के निरीक्षण के तहत सरपंच कक्ष, सभाकक्ष, सचिव कक्ष तथा शौचालय का अवलोकन किया और पंचायत सचिव को साफ-सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने गुम्माटोला में धांसा नाला पर मनरेगा के तहत नवनिर्मित रपटा का भी अवलोकन किया और रपटा से मुख्य मार्ग तक के रास्ते की मरम्मत कराने को कहा। उन्होने गुम्माटोला के किसान किशोर जैन द्वारा कृषि विभाग की योजना अंतर्गत लगभग 5 एकड़ क्षेत्र में लगाए गए जैविक सुगंधित धान का भी अवलोकन किया और ग्रामिण कृषि विस्तार अधिकारी को गांव के और छोटे किसानों को भी जैविक सुगंधित धान की खेती के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मरवाही श्री देवसिंह उईके, सीईओ जनपद पंचायत डॉ. राहुल गौतम, एसडीओ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री संजय जयसवाल, एसडीओ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री पीएस बघेल, तहसीलदार श्री अविनाश कुजुर, खंड शिक्षा अधिकारी श्री के आर दयाल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।  /काशी

Related Articles

Back to top button