इस्पात नगरी में गूंज रहा गणपति बप्पा मोरया का जयकारा
चौपाटी से लेकर मीना बाजार का बिखरा आकर्षण,
भव्य पंडालों में जमने लगा गणेशोत्सव का रंग
भिलाई। इस्पात नगरी में इन दिनों गणेशोत्सव की धूम मची हुई है। रह-रहकर हो रही बारिश के बावजूद भक्तों का उत्साह बना हुआ है। ग्यारह दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव के सप्ताह भर बाद अब भव्य पंडालों पर श्रद्धा और आस्था का रंग बिखरने लगा है। एतिहासिक और प्रसिद्ध भवन व मंदिरों के प्रतिरूप को आकार देकर बनाये गए विशाल पंडाल ही हीं बल्कि उसके आसपास चौपाटी से लेकर मीना बाजार का भी जबरदस्त आकर्षण बिखरा हुआ है।
हर बार की तरह इस बार भी शहर में गणेशोत्सव का पर्व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शहर के विभिन्न स्थानों पर भगवान गणेश की नयनाभिराम प्रतिमा विराजित कर पूजा अर्चना चल रही है। गणेशोत्सव का आगाज दो सितंबर से हुआ है। ग्यारह दिनों तक चलने वाले इस उत्सव के सप्ताह भर बाद अब पंडालों में भीड़ बढऩे लगी है। हालांकि बारिश के चलते थोड़ी खलल उत्पन्न हो रही है। लेकिन सोशल मीडिया में एक से बढ़कर एक गणेशोत्सव पंडालों की वायरल तस्वीरों के चलते लोग खींचे चले आ रहे हैं। इन पंडालों के पास फास्टफ्रुड, झूले तथा घरेलू जरुरत की मनभावन सामग्री के साथ मीना बाजार लगा हुआ है। भगवान गणेश के दर्शन पूजन के साथ श्रद्धालु चौपाटी और मीना बाजार का भी भरपूर आनंद उठा रहे हैं।
सेक्टर-2 में न्यू आजाद गणेशोत्सव समिति ने इस बार विश्व प्रसिद्ध जयपुर के अल्बर्ट म्यूयिम का हुबहू पंडाल तैयार किया है। इस भव्य पंडाल में विराजित भगवान गणेश के दर्शनार्थ दूर-दूर से भक्तों का आना लगा हुआ है। यहां मत्री गार्डन की तरह एलईडी लाइट लगाई गई है जो अपने आप विभिन्न रंगों में बदलती है।
सेक्टर-10 सेंट्रल एवेन्यू में इस बार चेन्नई की रामकृष्णधाम की अनुकृति को पंडाल का रूप प्रदान किया गया है। यहां शिवमानस गणेशोत्सव समिति ने पंडाल के आंतरिक दीवारों को प्राचीन मंदिरों की तरह सजाया है। एलईडी की रौशनी से पंडाल और अंदरुनी सजाट जबरदस्त आकर्षण बिखेर रही है। पावर हाउस में इस बार भिलाई के ही सेक्टर-4 स्थित जगन्नाथ मंदिर के जैसा भव्य पंडाल बनाकर गणेश प्रतिमा विराजित की गई है। इस्पात नगरी के हुडको में महाराष्ट्र सांस्कृतिक मंडल द्वारा मनाए जाने वाले गणेशोत्सव की भी अच्छी खासी पहचान है। पिछले साल यहां 108 भगवान गणेश की प्रतिमा विराजित कर रिकार्ड कायम किया गया था। इस बार एक ही पंडाल में भगवान ब्रम्हा, विष्णु और महेश के रूप में भगवान गणेश को विराजित किया गया है। इसके अलावा भिलाई-3, चरोदा जामुल और कुम्हारी क्षेत्र में भी गणेशोत्सव का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। सभी गणेश पंडालों में भक्तों की भीड़ अब बढऩे लगी है।
आकर्षक गुफा में गणेश
खुर्सीपार में मंगल भवन के पास नवयुवा मित्र मंडल द्वारा इस बार आकर्षण बर्फीली गुफा के अंदर भगवान गणेश की प्रतिमा विराजित की गई है। समिति के संस्थापक भूषण अग्रवाल के मुताबिक गुफा के अंदर 15 फीट की गणपति प्रतिमा के साथ एलईडी लाइट्स स्क्रीन शो का इंतजाम किया गया है। प्रतिदिन शिव महिमा का पाठ भी चल रहा है। भक्तों की भीड़ पंडाल में गणेश जी के दर्शन उपरांत समीप में लगे मीना बाजार का आनंद उठा रहे हैं।
सुरक्षा में तैनात अतिरिक्त पुलिस जवान
गणेशोत्सव में देर रात तक दर्शनार्थियों की भीड़ बनी हुई है। इस भीड़ में महिलाएं तथा बच्चे भी शामिल है। इनकी सुरक्षा के प्रति दुर्ग पुलिस की संजीदगी देखते बन रही है। एसपी प्रखर पांडेय के निर्देश पर शहर के सभी थानो ंकी टीम अपने-अपने क्षेत्र की गणेश पंडालों के पास व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं। पंडालों के आसपास दर्शकों की सुरक्षा तथा बेहतर व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती सुनिश्चित रखी गई है। फोरलेन सहित टाउनशिप के सेंट्रल एवेन्यू पर गणेश पंडालों के पास यातायात को नियंत्रित करने जिग जैग लगाकर जवान तैनात रखे गए हैं। गणेशोत्सव समिति के सदस्य भी भीड़ के समय यातायात को सुगम बनाए रखने में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं। देर रात पूजा पंडालों से घर लौटने वाले परिवारों की सुरक्षा के प्रति भी पुलिस नजर रखी हुई है।