यूथ पावर एसोसिएशन ने नि:शुक्ल चिकित्सा शिविर का किया आयोजन
भारी बारिश में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे शिविर में चेकअप कराने
सांसद बघेल और विधायक भसीन ने की यूथ पावर एसोसिएशन के कार्यों की सराहना
भिलाई। यूथ पावर एसोसिएशन इंडिया एवं एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में भिलाई कोसा नगर वार्ड क्रमांक 3 के अटल आवास,सामुदायिक भवन में रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने किया एंव कार्यक्रम की अध्यक्षता वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन ने की। विशेष अतिथि के रूप में भिलाई चरोदा महापौर चंद्रकांता मांडले, चार्टर्ड अकाउंटेंट दीपांकर समझदार ,भाजपा नेता रामकुमार गुप्ता उपस्थित थे। इस दौरान जय प्रकाश यादव ने स्वागत भाषण देते हुए कहा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का मूल उद्देश्य गरीबों की सेवा है एवं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का इलाज हो यही इस आयोजन का मूल उद्देश्य है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारी बरसात के बावजूद आम जनमानस का जो जनसैलाब स्वास्थ्य शिविर का परीक्षण लाभ लेने उपस्थित हुआ है इस हेतु यूथ पावर एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश यादव सहित उनकी पूरी टीम बधाई के पात्र हैं निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ निश्चित रूप से अटल आवास निवास जैसे क्षेत्रों में ही सार्थक है एसोसिएशन के कार्यो की भी भूरी भूरी सराहनीय प्रशंसा की आसपास के क्षेत्र वासियों के जनसमस्याओं के मांग के संदर्भ में कहा कि स्थानीय विधायक विद्यारतन भसीन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर क्षेत्र का बहुमुखी सर्वांगीण विकास हमारा रहेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्ष अध्यक्षता कर रहे वैशाली नगर विधानसभा के विधायक विद्या रतन भसीन ने कहा कि यूथ पावर एसोसिएशन इंडिया विगत 13 वर्षों से सतत रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्यों में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाती रही है। एसोसिएशन के जन सेवा के संकल्प को आज हर सामाजिक सरोकार रखने वाले विभूतियों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में निशक्त विद गरीब निचली बस्ती के लोगों को शिविर से राहत मिल रही है, विधायक विद्या रतन भसीन ने आगे अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र के छोटी-बड़ी समस्याओं के लिए हम प्रतिबद्ध हैं एवं जनमानस के सेवा के लिए कृत संकल्पित हैं। शिविर को विशेष अतिथि महापौर मांडले एवं चाटर्ड एकांउटेंट दीपांकर समझदार ने भी संबोधित किया।
चिकित्सा शिविर में एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर संजय तिवारी जी ने कहां वास्तविक रूप से जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा लाभ प्राप्त होने से हमारी संस्था को सुकून प्राप्त होता है एवं हमारी संस्था भविष्य में भी इस प्रकार के प्रयासों हेतु कृत संकल्पित है। इस अवसर पर वाइल्ड लाइफ सिक्योर एसोसिएशन के संयोजक अमित ताम्रकार ने अपनी पूरी टीम के साथ स्नेक कैचर एवं बारिश में सर्प निकल आने पर कैसे पकड़े इस विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी एवं सर्प को कैसे पकडऩा चाहिए इस विषय पर व्याख्यान भी दिया । कार्यक्रम का संचालन यूथ पावर एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने किया । आभार प्रदर्शन मुंबई रैशने आवास,अटल आवास के ब्लॉक अध्यक्ष एस राजन ने किया। चिकित्सा शिविर में एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के चिकित्सकों व स्टाफ के सदस्यों द्वारा पीडि़त मरीजों का इलाज किया गया चिकित्सा शिविर में 348 पीडि़त मरीजों का इलाज किया गया शिविर के आयोजन को सफल बनाने में यूथ पावर एसोसिएशन अध्यक्ष जयप्रकाश यादव सुमित कुमार वैश्य अभिषेक गुप्ता जितेंद्र यादव एस राजन राम कुमार गुप्ता गोवर्धन साहू कोटेश्वर राव मीना सुकलाल मीना सोनी रमा श्रीवास्तव विद्या शुक्ला ललिता पिल्ले गौतम सोना दीपक बंजारे निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर नुक्कड़ नाटक एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम दीपक बंजारे व उनकी टीम द्वारा किया गया परमिंदर सिंह चक्रेश जैन गुरप्रीत कौर दुर्गा यादव संत सिंह ठाकुर सुमित अमरवासी राजा नेमा गोस्वामी प्रीति साहू निशा यामिनी किरण निषाद गीता सोनी वीके राठौर शशश प्रेम एसके पटेल बंटी सुनील ऋषभ यदु राजा मीरा बोरकर शिवा लोधी ममता वर्मा कुशाल साहनी मनीष कुमार सूरज साहू ओमकार ठाकुर विजय साहू अंजली प्रियंका गणेश यादव मोतीलाल, जितेंद्र निर्मल गुप्ता अनीता गायकवाड सहित अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा