चंदुलाल चंद्राकर की 98 वी जयंती पर किया गया माल्यार्पण
दुर्ग – छत्तीसगढ़ के महान सपूत, यशस्वी पत्रकार, राजनीतिज्ञ, व कुर्मी समाज के महापुरुष श्रद्धेय चंदूलाल चंद्राकर जी 98 वी जयंती के अवसर पर चन्द्रनाहू कुर्मी समाज भिलाई नगर के तत्वावधान में मंगलवार को कुर्मी भवन सेक्टर – 7 से रैली के रूप में प्रस्थान कर चंन्दूलाल चंद्राकर चौक सुपेला एवं श्रमिक सदन सेक्टर -6 में चंन्दूलाल जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर छत्तीसगढ में उनके द्वारा किये हुये उल्लेखनीय कार्य को याद किया गया । इस अवसर संस्था के अध्यक्ष अजय चंद्राकर, उपाध्यक्ष महेन्द्र चंद्राकर, महासचिव शिव चंद्राकर, कोषाध्यक्ष पवन चंद्राकर, सचिव गजेंद्र चंद्राकर, युवाध्यक्ष कमल चंद्राकर, महिला अध्यक्ष दुर्गेशनंदनी चंद्राकर, महासचिव सरिता चंद्राकर, हेमंत चंद्राकर, नरसिंह चंद्राकर, सेतराम चंद्राकर ऋषि चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, चुरावन दिल्लीवार, राजेन्द्र चंद्राकर, सदानंद चंद्राकर, विनोद चंद्राकर, सोहन चंद्राकर, गोपाल कृष्ण वर्मा (प्रदेशाध्यक्ष – युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज छ.ग.) , मोरध्वज चन्द्राकर, कार्तिक चंद्राकर, बरसाती चंद्रा ( युवाध्यक्ष – प्रदेश चंद्रा समाज छ.ग. ), दिलीप चंद्राकर, सम्मे लाल चंद्रा, बलदाऊ चंद्राकर आदि उपस्थित थे ।