Uncategorized

नवीन शिक्षक संघ के सलाहकार को बधाई देने घर पहुंचे लोग दीपक थवाईत के जन्म दिवस से शिक्षको मे खुशी की लहर

नवीन शिक्षक संघ के विशेष सलाहकार खोखरा क्रमांक दो के सीएसी दीपक थवाईत के आज जन्म दिवस पर शिक्षको व आम लोगो ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से बधाई व शुभकामनाएँ व्यक्त किया है इनमे प्रमुख रूप से नवीन शिक्षक संघ परिवार की ओर से जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी जिला सचिव सैय्यद रफीक अली उपाध्यक्ष विक्रान्त साहू प्रवक्ता राघवेन्द्र शर्मा व्याख्याता संजय तम्बोली इत्यादि शिक्षा जगत से जुडे लोगो ने दीपक थवाईत को जन्म  दिवस पर  शुभकामनाएँ प्रेषित किया है

Related Articles

Back to top button