छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में विश्व हेपेटाइटिस दिवस का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्रए सेक्टर.9 में गत दिवस अस्पताल के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया गया। इस दौरान एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद बिनायके द्वारा किया गया।

हेपेटाइटिस
इस अवसर पर गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ जीवनलाल घीडले, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रभारी डॉ आकांक्षा शर्मा एवं अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण निकोसे उपस्थित रहे। इसके अलावा डॉ अन्नपूर्णी, डॉ कौशलेन्द्र ठाकुर एवं अन्य वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ अस्पताल के पैरामेडिकल, नर्सिंग स्टाफ भी उपस्थित थे।
डॉ जीवनलाल घीडले एवं डॉ प्रमोद बिनायके द्वारा संक्रमण के रोकथाम, निदान एवं टीकाकरण की जरूरत एवं जागरूकता पर व्याख्यान दिया गया। इस अवसर पर पी जी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, भिलाई के छात्राओं द्वारा एक नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में स्वेच्छानुसार खून जांच द्वारा संक्रमण की स्क्रीनिंग भी की गयी।

विश्व हेपेटाइटिस दिवस प्रत्येक वर्ष 28 जुलाई को नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ बारुच ब्लूमबर्ग के सम्मान में मनाया जाता है। डॉ बारुच ब्लूमबर्ग ने हेपेटाईटिस बी वायरस एवं टीका का अविष्कार किया था। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर हेपेटाइटिस के प्रति जागरूकता ब?ाना एवं दुनिया को एक साथ और समान स्तर पर लाना है। वर्ष 2022 के लिए विश्व हेपेटाइटिस दिवस की थीम है श्हेपेटाइटिस इंतजार नहीं कर सकता।

Related Articles

Back to top button