_माँ बात नाराज होने की नही हैं गर्व करने की है माँ!_ _तेरा बेटा रक्त नही देता दुवाओं लेता है तुम्हारी ही जैसी कई माँओं की!

*_अच्छा लगता हैं_*
_माँ बात नाराज होने की नही हैं गर्व करने की है माँ!_
_तेरा बेटा रक्त नही देता दुवाओं लेता है तुम्हारी ही जैसी कई माँओं की!_
_माँ बात चिंतित होने की नही है,बल्कि समझने की हैं माँ!_
_रक्तदान से कोई कमज़ोर नही होती वरन किसी की जिंदगी बच रही होती है!_
_माँ दान की गयीं रक्त की मात्रा हमारा शरीर निर्मित कर लेता है,महज अगले 24 घण्टों में और पूरे शरीर मे फैल जाती है, नए रक्त के साथ ऊर्जा और स्फूर्ति भी और पहुँच जाता है महादान का आंनद रोम रोम में!_
_माँ तीन महीने में रक्तदान कर सकते है!अच्छा लगता हैं_🩸💐🙏❤️
_समिति आप सभी लोगों से अपील और स्वागत करता है आप सभी के भरोसे और विश्वास के साथ जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तख़तपुर छत्तीसगढ़ समिति की ओर से तख़तपुर में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर खून जांच परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं शिविर में आप लोग स्वेच्छा से रक्तदान कर महादानी बन सकतें हैं! रक्तदान सबसे बड़ा दान हैं! हमारे रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद को जीवन दान दे सकता हैं!_
_रक्तदान महादान_
_दिनांक :- 14-08-2022 दिन रविवार_
_रक्तदान शिविर की सुरुआत- सुबह 10: 00 बजे से 05: 00 बजे तक_
_स्थान :- श्रीवास भवन ब्लॉक रोड तख़तपुर_
_घनश्याम श्रीवास_
_संस्थापक – अध्यक्ष_
_8120128672,8959538139,8889908529,9770267665_
_जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तख़तपुर छत्तीसगढ़_