Ram Jethmalani ने इस हाईप्रोफाइल मर्डर केस में पूर्व सीएम के बेटे के लिए की थी पैरवी

-
- प्रख्यात वकील राम जेठमलानी का निधन
- राम जेठमलानी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे का केस लड़ा था
- एनसीपी के छत्तीसगढ़ कोषाध्यक्ष रामावतार जग्गी हत्याकांड में अमित जोगी बनाए गए थे आरोपी
- अर्बन नक्सल के आरोप में गिरफ्तार किए गए डॉ. बिनायक सेन का भी लड़ा था केस
अनुपम राजीव राजवैद्य / रायपुर. देश के प्रख्यात वकील राम जेठमलानी का 95 वर्ष की उम्र में 8 सितम्बर को निधन हो गया। राम जेठमलानी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का केस समेत कई हाईप्रोफाइल केस लड़े, जिनमें से दो केस छत्तीसगढ़ से भी जुड़े थे। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी और अर्बन नक्सल के आरोप में पकड़े गए डॉ. बिनायक सेन की जमानत के लिए राम जेठमलानी ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में पैरवी की थी। राम जेठमलानी के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित छत्तीसगढ़ के अधिवक्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
अमित जोगी का केस लड़ा
केंद्र में अटल सरकार में केंद्रीय कानून मंत्री रह चुके राम जेठमलानी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जकांछ) सुप्रीमो अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी का केस भी लड़ा था। अमित जोगी पर राकांपा (एनसीपी) के प्रदेश कोषाध्यक्ष रामावतार जग्गी की हत्या का आरोप था। बता दें कि रायपुर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कोषाध्यक्ष रामावतार जग्गी की 4 जून 2003 को गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सीबीआई ने तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी और कुछ पुलिस अधिकारियों सहित 31 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में अमित जोगी की पैरवी राम जेठमलानी ने की थी।
जेठमलानी ने लड़ा बिनायक सेन का केस
डॉ. बिनायक सेन को माओवादियों के लिए कूरियर का काम करने और नक्सल समर्थक के आरोप में 14 मई 2007 को बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया था। बिनायक सेन को 24 दिसम्बर 2010 को रायपुर कोर्ट ने राजद्रोह के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। बिनायक सेन की जमानत के लिए जनवरी 2011 में राम जेठमलानी ने हाईकोर्ट में पैरवी की थी।
सीएम भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राम जेठमलानी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी के निधन का समाचार दु:खद है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
पूर्व सीएम रमन सिंह ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व विख्यात वकील राम जेठमलानी ने निधन से हृदय को गहरा दु:ख पहुंचा है। वे देश की अदालतों में लोगों को न्याय दिलाने का कार्य करते रहे थे, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति व शोकसंतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करें।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117