जय मां महामाया बोलबम युवा समिति ने गांव महामाया तालाब से जल भरकर कांवड़िया भोरमदेव रवाना

जय मां महामाया बोलबम युवा समिति ने गांव महामाया तालाब से जल भरकर कांवड़िया भोरमदेव रवाना
बेमेतरा /नवागढ़ /संबलपुर/बड़ी संख्या में श्रद्धालु निकले बाबा को जल चढ़ाने गांव व क्षेत्र के सुख शांति व समृद्धि के लिए करेंगे पूजा अर्चना। महामाया तालाब से जल लेकर भोरमदेव बाबा को जल चढ़ाने के लिए गनियारी के युवाओं का जत्था रवाना हुआ। आंसू श्रीवास ने बताया भोरमदेव जाने वालों में राजेंद्र वर्मा, ईश्वर साहू, इंद्र कुमार, संतोष वर्मा, बीरेंद्र वर्मा, छबि लाल, चंद्र वर्मा, पतिराम, सूरज, जितेंद्र, गब्बर, सुग्रीव, हेमंत, सूरज, रतिराम, पिंटू, युवराज, यशोमड़ी, धनंजय, विजय, दीपक, तोपसिह, अजय, संजू, राजेश, सुमित, चेतन, राहुल, दुर्गेश, रघुनंदन, शिकू, जागेंद्र, रामरतन, हरेंद्र, तोरण, देवचरण, महेंद्र, अजय साहू, रिंकू, टेकराम, पिचू, विनोद, अजय वर्मा, योगेश, यश, जोहान, गोविंद, कमलाकिशोर, पुन्नी राम, भोजराज, अनिल, फिरोद, समेत अनेक शिवभक्त शामिल हैं।