छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
आज योगासन स्पर्धा का आयोजन होगा सांई मंदिर हाल में
भिलाई। छत्त्ीसगढ़ प्रेम निरंजन योगासन खेल संघ द्वारा आचार्य पंडित प्रेमनारायण शर्मा की स्मृति में सेक्टर 6 सांई मंदिर के हाल में 30 जुलाई को 12 बजे से योगासन खेल का स्पर्धा का आयोजन किया गया है। इस आयोजन के मुख्य अतिथि छग योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा के मुख्यअतिथि में बृजमोहन उपाध्याय समाजसेवी एवं विशिष्ट अतिथि लक्ष्मीपति राजू एमआईसी भिलाई निगम, सुरेश अग्रवाल समाजसेवी हेमंत शुक्ला पूर्व महाप्रबंधक, अशोक महेश्वरी समाजसेवी के मृख्य अतिथि में संपन्न होगा। जिसमें छग के तमाम जिले के योगा खेल के युवा व युवति भाग लेगे। उक्त जानकारी सचिव अजित पंडा योग प्रशिक्षक ने दी है।