सरगांव पथरिया ब्लांक के पेंटरों से और सौजन्य मुलाकात किया राष्ट्रीय पेंटिंग अवार्ड विजेता बलवीर।
सरगांव पथरिया ब्लांक के पेंटरों से और सौजन्य मुलाकात किया राष्ट्रीय पेंटिंग अवार्ड विजेता बलवीर।
मुंगेली जिले के सरगांव पथरिया क्षेत्रों के पेंटरों की काम काज की हाल चाल जानने आया राष्ट्रीय पेंटिंग अवार्ड विजेता बलवीर गजानंद स्वाभिमानी। पेंटर भाईयों ने अपने क्षेत्र के बारे में जानकारी दिया कि उन लोगों को सरकारी प्रचार पेंटिंग वालराईटिग सिधा हमें नहीं मिलता । सरकारी दलालों से औने पौने दामों में मिलता है।हम लोग क्या करें पेट के चक्कर में करना पड़ता है सिकायत भी करें तो हमारा सुनने वाला भी नहीं है बताया और विज्ञापन पेंटर संघ से जुड़े हुए हैं बहुत दिनों से फिर भी किसी को हमारी कोई चिंता फिकर नहीं बताया हमारे क्षेत्र की काम को खुद कर लेते हैं हमें कहते हैं कि संगठन में रहो हम कैसे रहें संगठन में क्या मिलेगा कहां सभी पेंटर भाईयों को हिम्मत दिया कि बहुत जल्दी इस विषय को छत्तीसगढ़ सरकार तक पहुंचायेंगे और विस्तार से जानकारी देंगे कहां सरगांव पथरिया के जाने माने पेंटर सोनू पेंटर ख़ोज पेंटर,राज पेंटर, पुरन पेंटर, और पथरिया ब्लांक के पेंटर भाई राष्ट्रीय पेंटिंग अवार्ड विजेता बलवीर जी को का बड़े उमंग के साथ स्वागत किया और बलवीर गजानंद स्वाभिमानी ने कहा कि बहुत जल्दी “कला कुंभ छत्तीसगढ़ हो ने वाला है छत्तीसगढ़ में सभी कलाकार भाई बहनों को एक जुट होकर साथ देने का आह्वान किया। और अपना विचार बताने के लिए वाट्सएप कर सकते हैं कला कुंभ छत्तीसगढ़ के बारे में 9302539159