Uncategorized
*कुमारी देवी चौबे कृषि महाविद्यालय में हरेली पर्व मनाया गया*
*बेमेतरा -:* कुमारी देवी चौबे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र साजा एवं उद्यानिकी महाविद्यालय बेमेतरा (साजा) में हरेली तिहार का आयोजन गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में कृषि यत्रों की पूजा अर्चना की गई। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. ए. के. तिवारी के द्वारा हरली पर्व के महत्व को बताते हुए सभी को इसकी शुभकामनाएं प्रदान की । इस दौरान विभिन्न पारम्परिक खेल प्रतियोगिता फुगड़ी, रस्सा-कसी एवं कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें दोनो महाविद्यालयो के छात्र-छात्राओं के द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण सहित सभी स्टॉफ उपस्थित थे।