*ग्राम पंचायत अमोरा के गौठानों में मनाया गया हरेली पर्व*

*बेमेतरा/ नवागढ़ -:* विकासखण्ड़ नवागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत अमोरा गौठान में कल हरेली का त्यौहार पारंपरिक रूप से मनाया गया। जिसमें ग्राम पंचायत अमोरा के सरपंच श्री छेदीलाल साहू के द्वारा गौठान में कृषि यंत्रों एवं पशुओं की पूजा-अर्चना किया गया। हरेली तिहार में हर्षो-उल्लास के साथ गांव के युवाओं, बुजुर्गो एवं महिलाओं ने इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। हरेली पर्व के इस पावन बेला पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल जैसे गेड़ी, फुगड़ी, भौरा, नारियल फेंक आदि प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया साथ ही हरेली पर्व में पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देते हुए युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गो ने गौठान के साथ-साथ स्कूल मैदान परिसर, आंगनबाड़ी भवन परिसर, ग्राम पंचायत भवन परिसर आदि में फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया गया एवं वृक्षों की संरक्षण हेतु संकल्प भी लिया गया। हरेली पर्व में छत्तीसगढ़ की संस्कृति वेशा-भूषा हमारी बोली कि अलग ही पहचान है, इस तरह से छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजन ठेठरी, खुर्मी, चीला, सोहारी, बड़ा आदि हरेली पर्व में बनाया गया।
इसी प्रकार विकासखण्ड़ नवागढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत नारायणपुर, अमलडीहा, बेवरा, गिधवा, मेहना, मोहतरा, बोरतरा, प्रतापपुर, गनिया, मुड़पार, एरमशाही, घठोली, चिचोली, समेसर, अंधियारखोर, जेवरा एस, जेवरा एन, बोरदेही, कटई, बदनारा, टोहणी, भदराली, टेमरी, नांदघाट, सेमरिया, कुंरा, कुंआ, बरबसपुर, तोरा, बहरबोड़, गोपालभैना, खपरी एन आदि ग्राम पंचायतों में हरेली पर्व को पारंपरिक रूप से बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया।