युद्ध के बीच आखिर यूक्रेन में क्यों बढ़ रही हैं शादियां ?
कीव. चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के बावजूद, यूक्रेन में शादियां अब पहले के मुकाबले अधिक हो रही है. हाल ही में यूक्रेन की राजधानी कीव शहर के रजिस्ट्रार कार्यालय में 40 से अधिक शादियां पंजीकृत हुई हैं. इन नवविवाहितों ने एक साथ अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की.
कीव शहर के रजिस्ट्रार कार्यालय से पता चला कि इन पांच महीनों में अबतक 9,120 शादियां पंजीकृत हुई हैं, 2021 में करीब 1,110 समारोह हुए थे और अब इसमें आठ गुना से अधिक वृद्धि हुई है. मॉस्को के 24 फरवरी के आक्रमण के बाद पहले छह हफ्तों में 1,600 शादियां हुईं.
31 वर्षीय डिजाइनर तेत्याना ने बताया युद्ध के तनाव से हम शादी के फैसले को टाल रहे थे, लेकिन मेरे मंगेतर ने मुझसे कहा कि- “हमें ऐसा नही करना चाहिए, युद्ध को हमारी योजनाओं को बर्बाद करने का कोई अधिकार नहीं है.”
25 वर्षीय विटाली का कहना है कि युद्ध के दौरान शादी करना सबसे कठिन और बहादुरी का कदम है, क्योंकि आप कभी नहीं जानते कि आगे क्या होगा.
1942 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, संयुक्त राज्य अमेरिका ने 12 महीनों में 1.8 मिलियन शादियां देखीं – एक दशक पहले की तुलना में 83 प्रतिशत की वृद्धि.
31 वर्षीय योग शिक्षिका डारिया स्टेनियुकोवा हफ्तों से 30 वर्षीय विटाली ज़ावल्नियुक के साथ अपनी शादी की योजना बना रही थी, लेकिन रूसी क्रूज मिसाइल ने दो हफ्ते पहले सिटी सेंटर को तबाह कर दिया था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, मिसाइल ने डारिया के अपार्टमेंट को नष्ट कर दिया था.
उन्होने कहा , हार मानने का सवाल ही नहीं था. मेरा घर बर्बाद हो गया, लेकिन हमारा जीवन नहीं, ये सोचकर हमने शादी की.