देश दुनिया

पाकिस्तान की एक और हिमाकत, राष्ट्रपति कोविंद के लिए एयरस्पेस खोलने से किया इनकार

सबका संदेश न्यूज़-  भारत से संबंध सुधारने का दिखावा करने वाले पाकिस्तान ने देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए एयरस्पेस खोलने से इनकार कर दिया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को कहा कि मौजूदा हालात में पाकिस्तान भारत को अपने एयरस्पेस के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दे सकता है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को आइसलैंड, स्विटजरलैंड और स्लोवेनिया के दौरे पर जाने वाले हैं.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक बयान में कहा, “भारत की सरकार ने पाकिस्तान से एयरस्पेस के इस्तेमाल की इजाजत मांगी थी, ये उनके राष्ट्रपति के विदेश दौरे से जुड़ा हुआ था, मौजूदा हालात को देखते हुए पाकिस्तान ने भारत को अपने एयरस्पेस के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी है.”

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल पीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस फैसले को हरी झंडी दी है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को तीन देशों की विदेश यात्रा पर रवाना हो रहे हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आइसलैंड, स्विटजरलैंड और स्लोवेनिया के दौरे पर सोमवार को निकलने वाले हैं. राष्ट्रपति इस दौरे में इन देशों के साथ भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर भारत का पक्ष रखेंगे. इसके अलावा इन देशों के साथ व्यापार समेत कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बात होगी.

बता दें कि इसी साल फरवरी में बालाकोट में भारत के एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था. पाकिस्तान ने लंबे समय तक अपना एयरस्पेस बंद रखने के बाद इसे खोला था. पाकिस्तान अपने एयरस्पेस का रणनीतिक इस्तेमाल करता रहता है. इसी वर्ष जून में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में शिरकत करने जाना था तो पाकिस्तान ना नुकुर करने के बाद पीएम मोदी के लिए एयरस्पेस खोलने पर राजी हुआ था. लेकिन पीएम मोदी ने पाकिस्तान के एयरस्पेस से न गुजरने का करने का फैसला लिया था और वे दूसरे रास्ते से किर्गिस्तान पहुंचे थे. बता दें कि पाकिस्तान ने ये फैसला तब लिया था जब भारत ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 नहीं हटाया था।हाल ही में फ्रांस के बिआरित्ज से वापस आने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल किया था. पाकिस्तान की परमाणु धमकी के बीच पीएम नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के आसमान से होकर भारत लौटे थे.

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button