Uncategorized

*पत्रकारों व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी में किया वृक्षारोपण*

*देवकर -:* भावेश कुंजाम पायनियर देवकर संवादाता व नगर युवा कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष सोहेल बेग व युवा कांग्रेस के पूर्व सोशल मीडिया संयोजक ( इंटरनेट मिडिया संयोजक युवा कांग्रेस ) ऐजाज अली ने छत्तीसगढ़ के पहले पारंपरिक पर्व हरेली पर देवकर के पुलिस चौकी में पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया और पुलिस कर्मियों को हरेली पर्व की बधाईयां दी । सोहेल ने बताया कि वृक्ष लगाने से वातावरण शुद्ध रहता है । एवं ऐक वृक्ष 10 पुत्र के समान होता है वृक्ष लगाने से ऑक्सीजन ही नहीं हमें उनसे फल भी प्राप्त होते हैं । वृक्ष से ही जीवन जीना संभव है और उनसे ही शुद्ध वातावरण मिलता है इसलिए वन ही जीवन है इस लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाए ।

Related Articles

Back to top button