Uncategorized
देश के नॉनिहल जितना कॉपी स्याही से काली करेंगे,,उतना ही देश का भविष्य उज्ज्वल करेंगे

स्कूल चले हम,,,
देश के नॉनिहल जितना कॉपी स्याही से काली करेंगे,,उतना ही देश का भविष्य उज्ज्वल करेंगे,,,
आज मातृशक्ति द्वारा नॉनिहलों को कॉपी पेन पेंसिल,रबड़ ,शार्पनर,कम्पास आदि पढाई में सहायक वस्तु उपहार में वितरित किया गया,,
बच्चे बहुत उत्साहित और आनंदित दिखे,,
बच्चों ने गीत सुनाए,नृत्य प्रदर्शन किया,
बेहद आनंदित करने वाला समय बिता,,
हम भला क्या दे सकते हैं,,बस यही शुभकामनाएं हैं एक दिन ये छोटे छोटे बाल मन एक दिन सुदृढ़ और शिक्षित भारत के आधार स्तम्भ बनेंगे,,,,
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंजुला सिंह,दीपशिखा यादव, रजनी यादव,शानू कौर,अनुराधा रामटेके,सुजाता माणिक,निर्मला, अर्चना मल्लेवार,लोकेश्वरी और बड़ी संख्या में माताओं बहनो की उपस्थिति रही