चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज उद्योग चेम्बर ने किया कार्यशाला का आयोजन
भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज उद्योग चेम्बर भिलाई एवं एमएसएसई के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ चेम्बर के प्रदेश महांमत्री अजय भसीन एवं भिलाई अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा के कर कमलों द्वारा उद्योग चेम्बर भिलाई के अध्यक्ष जेपी गुप्ता की उपस्थिति में प्रांरभ हुआ। गर्वनमेंट आफ इंडिया, मिनिस्ट्री आफ छत्तीसगढ़ के साथ में मैनेजमेंट डेवलमेंट प्रोग्राम मार्केटिंग मैनेजमेंट कार्यशाला अजीत इंटरप्राइजेस गौरव पथ रोड औद्योगिक क्षेत्र भिलाई में प्रतिदिन दोपहर 3 से 5 बजे तक आयोजित होगी।
इस ट्रेनिंग में हिस्सा लेने के लिए व्यक्ति रजिस्ट्रेशन शुल्क 100 रू व्यवसाय फर्म का उद्यम आकांक्षा की फोटो कापी, एक पासपोर्ट फोटो के साथ 35 सदस्यों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। 5 दिनों की कार्यशाला में प्रत्येक दिन अलग-अलग विषयों पर विशेषज्ञ अनुभव प्रदान करेगें और अंत में भाग लेने वाले सदस्यों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जायेगा। आज के परिवेश में इलेक्ट्रनिक माध्यम से व्यापार कि परिभाषा को किस प्रकार से समझा जाए इस कार्यशाला का मुख्य उददेश्य है।
इसके पहले भी उद्योग चेम्बर ने बारकोडिंग को लेकर सेमिनार आयोजित किया था जो आज बारकोडिंग कि अवश्यकता से बाजार परिचित है। चेम्बर शासन के साथ इस प्रकार के अवसर देकर उन्हें अपने क्षेत्र में अनुभवी बनाने की सफल कोशिश करता आ रहा है। इस कार्यशाला में प्रमुख रूप से शासन के एमएसएमई के एडिशनल डायरेक्टर राजीव एस नायर, डिप्टी डारेक्टर लोकेश परगनिहा, प्रेम आनंद राव, उद्यमिता विशेषज्ञ प्रमोद सानो, स्पीकर तथा उद्योग चेम्बर से महेश बंसल, प्रदेश उपाध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल, अजीत सिंह, राजेश माखीजा, अनुपम पाण्डेय, विनोद सोनी, नीलाद्री शाह, संजय जैन, भोला नाथ, अजन गुप्ता एवं महिला चेम्बर से सरोजनी पाणिग्रही, सुमन कन्नौजे का सहयोग मिला। मिडिया को जानकारी सुनील मिश्रा से प्राप्त हुई।